कौन बनेगा KKR का नया हेड कोच? इंग्लैंड दौरे के बीच सामने आया इन दिग्गजों का नाम
Published - 30 Jul 2025, 05:55 PM | Updated - 30 Jul 2025, 06:00 PM

Table of Contents
KKR : शाहरुख खान की स्वामित्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के अगले सीज़न से पहले मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित को हटा दिया है। टीम ने यह फैसला आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के चलते लिया है। इस दौरान टीम ने केवल 5 मैच जीते और अंक तालिका में आठवें स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। लेकिन अब बड़ा सवाल यह है कि इस टीम का अगला कोच कौन बनेगा? तो चलिए आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि किस दिग्गज को केकेआर के मुख्य कोच की गद्दी सौंपी जा सकती है?
KKR का मुख्य कोच बन सकता है यह खिलाड़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का कोच कौन बन सकता है, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद है कि मुंबई के अभिषेक नायर इस टीम की कोचिंग की कमान संभाल सकते हैं।
दरअसल, वह आईपीएल 2025 में सहायक कोच के तौर पर पहले ही इस टीम से जुड़ चुके हैं। उन्हें इस साल फिर से यह पद मिला है। ज्ञात हो कि वह 2018 से कोलकाता के साथ आईपीएल में थे। लेकिन कोलकाता के आईपीएल 2024 जीतने के बाद उन्होंने यह पद छोड़ दिया।
अभिषेक नायर को बीसीसीआई ने कोचिंग से हटाया
अभिषेक नायर आईपीएल 2024 के बाद टीम इंडिया में सहायक कोच के तौर पर शामिल हुए थे। लेकिन कुछ ही समय बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। इसके चलते बीसीसीआई ने उन्हें इस पद से हटाने का फैसला किया था, जिसके बाद वह आईपीएल 2025 में एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में शामिल हो गए। वह इस टीम से सीज़न के बीच में जुड़े थे।
चंद्रकांत पंडित की जगह अभिषेक को मिल सकती है कोचिंग
हालांकि अब अभिषेक को सहायक कोच की जगह मुख्य कोच की भूमिका मिल सकती है। खासकर तब जब चंद्रकांत पंडित अपने पद से हट गए हैं। आपको बता दें कि अभिषेक नायर एक बेहतरीन कोच हैं। हाल ही में वह मुंबई टी20 लीग में साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स के कोच थे, जिसमें उन्होंने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
केकेआर को दो बार फ़ाइनल में पहुँचाया
गौरतलब यह है कि केकेआर (KKR) के साथ रहते हुए उन्होंने इस टीम को 7 सीज़न में से दो सीज़न में फ़ाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। मालूम हो कि उन्होंने 2021 में भी इस टीम को फ़ाइनल तक पहुँचाया था। इसके बाद 2024 में भी उन्होंने यही कमाल किया। इसके अलावा, वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली भारतीय कोचिंग स्टाफ़ के सदस्य भी रहे हैं।
अभिषेक की खिलाड़ियों के साथ अच्छी बॉन्डिंग
अभिषेक नायर की केकेआर (KKR) के खिलाड़ियों के साथ बॉन्डिंग भी काफी अच्छी है। आपको बता दें कि वेंकटेश अय्यर, अंग्रीश रघुवंशी और रिंकू सिंह जैसे कई बल्लेबाज़ यह बात कह चुके हैं। उनकी अच्छी बल्लेबाज़ी में अभिषेक नायर का बेहद अहम योगदान है।
केकेआर की अन्य टीमों के भी कोच रहे
केकेआर (KKR) के अलावा वह कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (टीकेआर) के मुख्य कोच भी रह चुके हैं, और हाल ही में उन्हें महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टीम यूपी वॉरियर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इसलिए ये कुछ कारण हो सकते हैं कि कोलकाता उन्हें आईपीएल 2026 में कोच क्यों नियुक्त कर सकता है।
Tagged:
kkr IPL 2025 Abhishek Nair IPL 2026 England tour head coachऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर