चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हुआ बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा के बाद इस खिलाड़ी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
Published - 08 Feb 2025, 10:31 AM

Table of Contents
फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय टीम के लिए कई मायनों से अहम है। यह टूर्नामेंट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों का भविष्य तय करने वाला है। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने नए कप्तान का चयन कर लिया है। तो आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद किस खिलाड़ी को वह जिम्मेदारी मिलने वाली है?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हुआ बड़ा ऐलान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमें कमर कस चुकी है। 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस मार्की टूर्नामेंट का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान को लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है। हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम प्रबंधन ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद अपना नया कप्तान खोज लिया है। दैनिक जागरण के हवाले से आई रिपोर्ट के मुताबिक अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम करने में विफल रहता है तो भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के हाथों में वनडे टीम की कमान जा सकती है।
कोच की हैं पहली पसंद
दैनिक जागरण की इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर हार्दिक पंड्या को वनडे टीम का उपकप्तान नियुक्त करना चाहते थे। लेकिन अजित अगरकर और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मनमानी के चलते ऐसा नहीं हो सका और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी सौंप दी गई। हालांकि, अब हार्दिक पंड्या एकदिवसीय टीम की बागडोर संभाल सकते हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उन्हें टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। फिटनेस संबंधी चिंताओ के चलते हार्दिक पंड्या को इस जिम्मेदारी से हाथ धोना पड़ा था।
सूर्यकुमार यादव को भी धोना पड़ सकता है कप्तान से हाथ
बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों और मुख्य कोच गौतम गंभीर का मानना है कि हार्दिक पंड्या के साथ काफी अन्याय हुआ है। फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें कप्तान और उप-कप्तान की जिम्मेदारियों से वंचित होना पड़ा। लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से वह टी20 और वनडे टीम के कप्तान बन सकते हैं। मालूम हो कि हार्दिक पंड्या कई मौकों पर टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। उनकी अगुवाई में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा और वो विपक्षी टीम को धूल चटाने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें: दूसरे ODI के लिए प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, विराट कोहली की वापसी, तो इस मैच विनर की चढ़ गई बलि