भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC फाइनल (WTC final) मैच द ओवल, लंदन में खेला जा रहा है। अब तक तीन दिन का खेल खत्म हो चुका है. तीन दिन खेल में पहले दो दिन पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के रहे। लेकिन तीसरा दिन गेम पलट गया और तीसरे दिन मैच भारत के पक्ष में आ गया। अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर के दमदार प्रदर्शन ने भारत की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा है. ऐसे में अगर आज का दिन भी भारत के पक्ष में रहता है तो भारत मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर लेगा। अगर भारत नहीं भी जीतता है तो भी वह मैच ड्रॉ कराने की स्थिति में होगा. अगर ये मैच ड्रॉ रहा तो ऐसे में ट्रॉफी किसे सौंपी जाएगी. आइए हम आपको बताते हैं
अगर ड्रॉ हुआ WTC Final तो विजेता कौन होगा?
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ड्रॉ रहता है तो किसी एक टीम को नहीं बल्कि दोनों टीमों को संयुक्त विजेता बनाया जाएगा. यानी दोनों टीमों के बीच ट्रॉफी का बंटवारा होगा. वहीं अगर खिताबी मुकाबला टाई रहता है तो भी दोनों टीमें संयुक्त रूप से चैम्पियन बनेंगी। आईसीसी के नियमों के अनुसार, चैंपियनशिप या टूर्नामेंट के अंतिम ड्रा के मामले में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाता है।
टीम इंडिया के लिए चौथा दिन अहम होगा
यानी अगर टीम इंडिया नहीं जीतती है तो उसे कम से कम मैच ड्रॉ कराने के बारे में सोचना चाहिए. ताकि कम से कम भारत को WTC Final की ट्रॉफी तो मिले। हालांकि टीम इंडिया जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी, लेकिन भारत जिस मौजूदा हालात में है, उसकी संभावना कम है. ऐसे में चौथे दिन का खेल टीम इंडिया के लिए मैच जीतने या बचाने के लिए काफी अहम होगा.
रिजर्व डे का इस्तेमाल इस वजह से भी किया जा सकता
इसके अलावा अगर बारिश के कारण मैच टाई रहता है तो रिजर्व डे यानी 12 जून को मैच खेला जाएगा. आईसीसी के नियम के तहत इस पांच दिवसीय फाइनल मैच में अगर किसी दिन बारिश होती है और इससे परिणाम प्रभावित होता है तो मैच को एक दिन आगे बढ़ाकर पूरा किया जाएगा. प्रतिदिन 6 घंटे का खेल खेला जाएगा। अगर किसी वजह से कुल 30 घंटे का खेल 5 दिन में संभव नहीं हो पाता है तो भी रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: WTC Final: पहले दिन ही भारतीय फैंस का टूटा दिल, अगर मैच हुआ ड्रॉ तो इस टीम को थमा दी जाएगी ट्रॉफी