एशिया कप 2025 का कौन होगा विनर और टॉप रन-स्कोरर? दिनेश कार्तिक ने टूर्नामेंट से पहले ही कर दी भविष्यवाणी
Published - 08 Sep 2025, 10:25 AM | Updated - 08 Sep 2025, 10:46 AM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने वाली है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछली बार ये टूर्नामेंट अपने नाम किया था। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम जीत की दावेदारी पेश कर रही है।
एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टूर्नामेंट के विनर का ऐलान कर दिया है। दिनेश कार्तिक ने विनर के साथ ही ये भी बता दिया है कि किस खिलाड़ी के बल्ले से रन बरसेंगे और कौन सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाला है? जानिए क्या है दिनेश कार्तिक का भविष्यवाणी.....
इधर Asia Cup 2025 शुरू होने के बचे थे सिर्फ 24 घंटे, उधर हेड कोच ने दे दिया अपने पद से इस्तीफा
दिनेश कार्तिक ने बताया कौन होगा Asia Cup 2025 का विनर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही बता दिया है कि इस टूर्नामेंट का विनर कौन होगा? जैसा कि हम जानते हैं कि 9 सितंबर से ये टूर्नामेंट एशिया कप में खेला जाने वाला है।
टीम इंडिया के साथ ही पाकिस्तान, श्रीलंका की टीमें भी मजबूत कही जा रही हैं। लेकिन दिनेश कार्तिक का मानना है कि टीम इंडिया हर हालात में खिताब जीतने का सबसे प्रबल दावेदार है। दिनेश कार्तिक के मुताबिक, टीम इंडिया एशिया कप की विनर टीम होगी। एक बार फिर से टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाने के लिए तैयार है।
दिनेश कार्तिक ने बताया, ये खिलाड़ी बनाने वाला है सबसे ज्यादा रन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया को विनर बनाने के साथ ही ये भी बताया कि इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में सबसे ज्यादा रन भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल बनाने वाले हैं। कार्तिक का मानना है कि युवा ओपनर शुभमन गिल टूर्नामेंट के टॉप रन-स्कोरर होंगे। शुभमन गिल को एशिया कप से पहले ही टी-20 टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। हाल ही में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने शानदार पारियां खेली हैं।
हालांकि, शुभमन गिल की बैटिंग पोजिशन को लेकर संशय बना हुआ है। कई रिपोर्ट्स का कहना है कि वो अभिषेक शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। लेकिन दूसरे पक्ष का ये भी कहना है कि गौतम गंभीर आगामी आईसीसी टी-20 विश्वकप को देखते हुए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा द्वारा सलामी बल्लेबाजी में कोई तब्दीली नहीं करेंगे। गिल को मीडिल ऑर्डर में जगह मिल सकती है।
ये भारतीय खिलाड़ी लेगा सबसे ज्यादा विकेट
भारतीय टीम को विनर बताने के साथ ही दिनेश कार्तिक का मानना है कि इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज भी भारतीय होगा। उन्होंने भविष्यवाणी कि है टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।
साथ ही आईपीएल से पहचान बनाने वाले चक्रवर्ती एशियाई पिचों पर अच्छा परफॉर्म कर सकते है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अब तक भारत के लिए 18 टी20 मैचों में 33 विकेट लिए हैं। इसी के साथ ही दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि जितेश शर्मा को इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) के लिए सरप्राइज पैकेज हो सकते हैं। वो फिनिशर की भूमिका में दिख सकते हैं।
वो अब तक टीम के लिए कुल 9 मैच खेले हैं, जहां पर उन्होंने सिर्फ 100 रन बना पाए हैं। बताते चलें, टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपना पहला मैच यूएई के साथ 10 सितंबर को खेलने वाली है। इसके बाद 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच में मैच खेला जाना है। लीग स्टेज का आखिरी मैच ओमान के साथ है।
🚨 DINESH KARTHIK PREDICTIONS FOR ASIA CUP 🚨 [Cricbuzz]
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 8, 2025
Winner - India
Most Runs - Shubman Gill
Most Wickets - Varun Chakravarthy
One Surprise player to watch - Jitesh Sharma pic.twitter.com/xYDuLcFpUJ
Tagged:
shubman gill team india dinesh kartik asia cup jitesh sharma varun chakravarthy Asia Cup 2025ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर