Rohit Sharma के बाद कौन होगा टेस्ट टीम का अगला कप्तान? इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उनके बाद टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? इसे लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने एक नाम का सुझाव दिया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
rohit

Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन काफी साधारण रहा। मेहमान टीम ने सीरीज के तीनों ही मैचों में भारतीय टीम को सिकस्त दी। ये पहला मौका था जब भारत को अपने घर में खेलते हुए किसी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा हो। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर भी सवाल उठने लगे हैं। उनके ऊपर टेस्ट टीम से ड्रॉप होने की तलवार लटक गई है। रोहित अगर भारतीय टेस्ट टीम के बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा, इसे लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अपना सुझाव दिया है।

यह भी पढ़ेंः मिल गया Jay Shah का रिप्लेसमेंट, ये दिग्गज बना BCCI का अगला सचिव, गौतम गंभीर का है खास दोस्त

Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का अगला टेस्ट कप्तान

pant

रोहित शर्मा अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के अंतिम पड़ाव पर है। वह किसी भी समय संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उनके बाद भारतीय टीम के नए कप्तान की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसके लिए दो खिलाड़ी प्रबल दावेवादर है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने उस एक खिलाड़ी के नाम का सुझाव दिया है, जिसे रोहित के बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान बनाया जाना चाहिए। कैफ की माने तो इसके लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का विकल्प सबसे बेहतर है।

Rishabh Pant को लेकर क्या बोले मोहम्मद कैफ?

kaif

मोहम्मद कैफ का मानना है कि भारतीय टीम में ऋषभ पंत एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टेस्ट टीम के कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। कैफ ने अपने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान पंत को लेकर कहा, "मौजूदा टीम में से केवल ऋषभ पंत ही टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ में हैं। वह इसके हकदार हैं, जब भी उन्होंने खेला है, उन्होंने भारतीय टीम को आगे रखा है। वह जिस भी नंबर पर खेलने के लिए आते हैं, मैच जिताने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने सभी तरह की परिस्थितियों में रन बनाए हैं, चाहे वह इंग्लैंड हो या ऑस्ट्रेलिया, चाहे सीमिंग ट्रैक हो या टर्निग, वह एक महत्त्वपूर्ण बल्लेबाज हैं।"

ऐसा रहा है Rishabh Pant का टेस्ट करियर

pant

2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत का टेस्ट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट मुकाबलों में 43.54 की औसत से 2569 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक भी जड़े हैं। पंत का सर्वाधिक स्कोर 159 रन है।

यह भी पढ़ेंः 10 साल बाद अपने घर लौटने वाला है ये भारतीय दिग्गज, IPL 2025 में मिलने वाला है बड़ा तोहफा

rishabh pant mohammad kaif Rohit Sharma