कौन होगा टीम इंडिया का नया हेड कोच? इंग्लैंड दौरे के बीच सामने आया इस दिग्गज का नाम
Published - 27 Jul 2025, 11:48 AM | Updated - 27 Jul 2025, 12:07 PM

Table of Contents
Team India : भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहाँ टीम इंडिया की कोचिंग की ज़िम्मेदारी पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर के कंधों पर है। पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद उन्होंने यह ज़िम्मेदारी संभाली थी।
लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मिली नाकामियों के बाद भारतीय टीम (Team India) से उनकी कुर्सी खतरे में नज़र आ रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर गंभीर इस पद से हटते हैं तो उनकी जगह कौन ले सकता है।
ये खिलाड़ी बन सकता है टेस्ट क्रिकेट में Team India का नया कोच
बता दें कि गौतम गंभीर की कोचिंग में टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम अभी तक बड़ी टीमों के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं जीत सकी है। टेस्ट में उनकी कोचिंग में भारतीय टीम (Team India) में कई कमियाँ देखने को मिली है। इसका अंदाज़ा इंग्लैंड दौरे पर ही लगाया जा सकता है। यही वजह है कि बांग्लादेश को छोड़कर, भारत उनकी कोचिंग में खेली गई अब तक एक भी श्रृंखला नहीं जीती है।
उनके कोचिंग कार्यकाल में भारत ने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से उसे केवल 3 में जीत मिली है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। बाकी सभी मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टेस्ट मैचों में उनका कोचिंग कार्यकाल बेहद खराब रहा है।
वीवीएस लक्ष्मण संभाल सकते हैं भारत की कमान
इंग्लैंड दौरे पर अब तक भारतीय टीम (Team India) ने 3 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे केवल एक में जीत मिली है, जबकि चौथे मैच में भी भारतीय टीम की हालत खराब है। यही वजह है कि गौतम गंभीर को टेस्ट कोचिंग से हटाया जा सकता है।
उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को इस फॉर्मेट का नया कोच बनाया जा सकता है। वह वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लक्ष्मण को टेस्ट टीम का मुख्य कोच बनाने पर विचार किया जा रहा है।
आने वाले समय में टीम इंडिया में स्प्लिट कोचिंग देखने को मिल सकती
जानकारी के अनुसार, वीवीएस लक्ष्मण का एनसीए कार्यकाल इसी साल सितंबर में समाप्त हो रहा है। ऐसे में बीसीसीआई उन्हें टेस्ट क्रिकेट में कोच के तौर पर टीम इंडिया (Team India) से जोड़ सकता है। ध्यान रहे कि हम यहाँ सिर्फ़ गंभीर को टेस्ट क्रिकेट से हटाने की बात कर रहे हैं।
वह टी20 और वनडे में इस पद की ज़िम्मेदारी बरकरार रखेंगे। यानी आने वाले समय में इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट में स्प्लिट कोचिंग देखने को मिल सकती है।
वीवीएस लक्ष्मण पहले भी संभाल चुके हैं टीम इंडिया की कोचिंग
गौरतलब है कि वीवीएस लक्ष्मण राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में कई बार भारत की कोचिंग संभाल चुके हैं। वह टीम इंडिया (Team India) में तब शामिल हुए हैं, जब मुख्य कोच उपलब्ध नहीं रहे। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों के साथ उनकी बॉन्डिंग अच्छी है, इसलिए खिलाड़ियों को लक्ष्मण से कोई खास परेशानी नहीं होने वाली है।
ये भी पढिए : IPL के आधार पर कोच गंभीर ने इस खिलाड़ी को दिया मौका, लेकिन उसी ने कटाई सीरीज में टीम इंडिया की नाक
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर