रोहित शर्मा के बाद कौन होगा T20 का परमानेंट कप्तान? ऋषभ, सूर्या, बुमराह और हार्दिक के बीच जंग, जानिए कौन है आगे

Published - 11 Jul 2024, 12:51 PM

रोहित शर्मा के बाद कौन होगा T20 का परमानेंट कप्तान? ऋषभ, सूर्या, बुमराह और हार्दिक के बीच जंग, जानिए...

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टी20 से संन्यास लेते ही सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हुआ कि उनके बाद आखिर कौन इस फॉर्मेट में कप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार होगा। क्योंकि मौजूदा खिलाड़ियों में 1 या 2 नहीं बल्कि 7 ऐसे खिलाड़ी है जो कप्तानी के लिए दावा पेश कर सकते हैं। इनमें जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल जैसे दिग्गज है। आज आंकड़ों के जरिए जानने की कोशिश करेंगे कि कौन कितना पानी में है।

Rohit Sharma के बाद कौन?

  • जब विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था तो बीसीसीआई के पास रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रूप में 5 ट्रॉफी जीतने वाला अनुभवी कप्तान मौजूद था।
  • उन्होंने विराट के कार्यकाल के दौरान उपकप्तान की भूमिका भी निभाई थी, गाहे बगाहे उन्हें कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी भी करते हुए देखा गया।
  • लिहाजा उनका कप्तान बनना लाजमी था, लेकिन अब रोहित (Rohit Sharma) के बाद कौन ये सवाल बड़ा है।
  • क्योंकि मौजूदा टीम में अलग-अलग सीरीज के लिए बोर्ड की ओर से 7 खिलाड़ियों को कप्तान बनाया जा चुका है।

7 खिलाड़ियों की जंग

  • ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल। 19 जून 2022 के बाद से इसी क्रम में भारतीय कप्तानों का बदलाव हुआ है।
  • ये सिर्फ टी20 के है, इनमें से सबसे ज्यादा कप्तानी हार्दिक पंड्या ने की है। जिन्होंने 16 में से 10 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
  • संख्या के हिसाब से अगला नंबर सूर्यकुमार यादव का है जिन्होंने 7 मैचों में कप्तानी की और 5 जीते।
  • ऋषभ पंत 5 में कप्तान रहे सिर्फ 2 ही जीत पाए। जसप्रीत बुमराह ने 2 में से 2 में जीत हासिल की।
  • अब ऊपर बताए खिलाड़ियों में केएल राहुल, ऋतुराज और शुभमन गिल ऐसे है जो भारत की मुख्य टी20 टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में उन्हें दरकिनार कर देते हैं।

इन 4 में अंतिम चुनाव

  • अंत में हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत ऐसे हैं जिनकी टीम में जगह पक्की है।
  • अगर चोटिल होने का मसला नहीं होता तो हार्दिक ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कप्तान हो सकते थे। ऐसे में फिलहाल कप्तानी की दौड़ में वो सबसे आगे नजर आते हैं।
  • उन्होंने ही इन चारों में सबसे ज्यादा कप्तानी की है। खबर ये भी है कि नए नए कोच बने गौतम गंभीर की नियुक्ति में भी पंड्या से सलाह ली गई थी।
  • ये काम तो सिर्फ कप्तान के साथ ही हो सकता है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि हार्दिक पंड्या ही रोहित शर्मा के बाद (Rohit Sharma) टी20 के अगले कप्तान होंगे। बाशर्ते उनकी फिटनेस दुरुस्त रहे।

यह भी पढ़ें - लाइव मैच में आपस में ही भिड़ गए युसूफ पठान और इरफान पठान, एक-दूसरे दी गंदी-गंदी गाली, VIDEO वायरल

Tagged:

kl rahul hardik pandya Rohit Sharma rishabh pant jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.