देवदत्त पडीक्कल और रजत पाटीदार में से कौन होना चाहिए Virat Kohli का रिप्लेसमेंट, जानिए आंकड़े किसकी तरफ झुका रहे हैं पलड़ा

Published - 11 May 2025, 02:11 PM | Updated - 11 May 2025, 02:12 PM

Virat Kohli 1

Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अब टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना चुके हैं। हालांकि, बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों ने विराट कोहली (Virat Kohli) को एक बार फिर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट बीसीसीआई की बात मानते हैं या फिर अपने फैसले पर कायम रहते हैं। अगर विराट कोहली (Virat Kohli) अपना फैसला नहीं बदलते हैं तो ऐसे में देवदत्त पडिक्कल या रजत पाटीदार कौन सा खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में रिप्लेस कर सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि आंकड़ों में किसका पलड़ा ज्यादा भारी है।

देवदत्त पडिक्कल के आंकड़े

Devdutt Padikkal

कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 24 वर्षींय देवदत्त पडिक्कल ने 7 मार्च 2024 को इंग्लैंड के विरुद्ध अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। पडिक्कल ने अपने पहले ही टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के घातक गेंदबाजों के खिलाफ 65 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, इस युवा बल्लेबाज ने भारत के लिए अभी तक टेस्ट में दो मैच की 3 पारियां खेली हैं, जिसमें वह 90 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है। वहीं, पडिक्कल के फर्स्ट क्लास करियर की तरफ देखे तो उन्होंने 43 मैच की 71 पारियों में 57.81 की जबरदस्त औसत के साथ 2815 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 17 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा हालिया प्रदर्शन पर गौर करें तो रणजी ट्रॉफी 2024-25 में देवदत्त पडिक्कल ने 4 टेस्ट मैच में सिर्फ 129 रन बनाए हैं।

रजत पाटीदार ने बनाए इतने रन

रजत पाटीदार ने भारत के लिए 2 फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में टेस्ट डेब्यू किया था। पाटीदार ने इस सीरीज में कुल 3 मैच की 6 पारियों में 10.50 की मामूली औसत से सिर्फ 63 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। वहीं, पाटीदार का फर्स्ट क्लास करियर रिकॉर्ड देखें तो उन्होंने 68 मैच की 116 पारियों में 4738 रन बनाए हैं, जिसमें 13 शतक और 24 अर्धशतक शामिल है। पाटीदार का हालिया प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मध्यप्रदेश के लिए 7 मैच की 11 पारियों में 48 की शानदार औसत से 529 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतकीय पारियां निकली थीं।

किसको मिलेगी Virat Kohli की जगह?

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अगर इंग्लैंड दौरे पर पहले अपने फैसले पर डटे रहते हैं तो ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि विराट कोहली का नंबर चार स्थान टेस्ट में किस बल्लेबाज को मिलेगा। अगर रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल में तुलना की जाए तो इस में रजत पाटीदार का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है क्योंकि रणजी ट्रॉफी 2024-25 में पाटीदार का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था तो वह अपनी घरेलू टीम मध्यप्रदेश के लिए भी मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी करते हैं जबकि पडिक्कल एक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। ऐसे में पाटीदार किंग कोहली (Virat Kohli) के एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 'उसकी जगह लेने वाला कोई नहीं...', Rohit Sharma के संन्यास के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने तोड़ी चुप्पी, रिप्लेसमेंट ना मिलने की कही बात

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल बनेंगे टेस्ट टीम के कप्तान! इस दिन कर सकता है BCCI ऐलान

Tagged:

Virat Kohli devdutt padikkal Rajat Patidar Ind vs Eng
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.