IPL में नहीं मिला मौका, तो BBL खेलने पहुंचा टीम इंडिया का ये खूंखार खिलाड़ी, सिर्फ 16 गेंदों में हारिस की कुटाई कर बटोरी सुर्खियां

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Who is the Indian player Nikhil Choudhary who did not get a chance in IPL and is playing for Hobart Hurricanes in BBL

IPL: बिग बैश लीग का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है, जिसमें आए दिन कई कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. हालांकि बिग बैश लीग (BBL) में भारत के एक खिलाड़ी का नाम काफी ज्यादा सुर्खियों में है. जो भारतीय अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और पंजाब के लिए भी क्रिकेट खेला है. लेकिन आईपीएल (IPL) के लिए खेलने की लगन ने इस भारतीय खिलाड़ी को ऐसा फैसला लेने पर मजबूर कर दिया, जिसकी कल्पना इस युवा क्रिकेटर ने कभी नहीं की थी. हाल ही में बिग बैश लीग में हारिस रऊफ की रिमांड लेने वाले इस भारतीय युवा को जब आईपीएल में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिला, तो इसने बिग बैश लीग का दामन थाम लिया. आखिर कौन है ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं..

कौन हैं भारत का ये होनहार खिलाड़ी?

publive-image

27 साल के निखिल चौधरी (Nikhil Choudhary) मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं. लेकिन वे बचपन में ही पंजाब चले गए थे, जहां पर उन्होंने युवराज सिंह और हरभजन सिंह जैसे दिग्गजों के साथ पंजाब क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया. लेकिन आईपीएल (IPL) खेलने की जिद ने उन्हें बीबीएल का रास्ता दिखा दिया. इएसपीएन से बात करते हुए निखिल ने युवराज सिंह को लेकर कहा

"मैंने उनसे बहुत सी चीजें सीखीं, जैसे कि पारी कैसे बनाई जाए. बड़े लक्ष्यों का सामना कैसे किया जाए और पारी में गहराई तक कैसे जाया जाए. मैं खेल के किसी भी चरण में रन बनाने की अपनी क्षमता जानता था. मैं वास्तव में आईपीएल खेलना चाहता था और भारत के लिए भी खेलना चाहता था."

IPL में नहीं मिला मौका, तो थामा BBL फ्रेंचाइजी का दामन

publive-image

निखिल आईपीएल (IPL) खेलना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने 2 बार ट्रायल भी दिया. लेकिन वे सफल नहीं हो सके. साल 2019 में निखिल ऑस्ट्रेलिया चले गए, हालांकि कुछ महीने बाद कोरोना आ गया और सभी देश की सीमाओं के साथ ऑस्ट्रेलिया की सीमा भी बंद हो गई. इसके बाद निखिल ने ऑस्ट्रेलिया में रहकर ही अपने करियर को आगे बढ़ाने की कोशिश की. उन्होंने क्लब लेवल पर क्रिकेट खेलना शुरु किया. ऑस्ट्रेलिया में उनके कोच रहे जेम्स होप्स ने उनकी सिफारिश की, जिसके बाद उन्हें होबार्ट हरिकेंस से करार मिल गया. वे उन्मुक्त चंद के बाद बिग बैश खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने.

यहां देखें वीडियो-

200 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन

publive-image

बिग बैश लीग 2023-24 में 28 दिसंबर को मेलबर्न स्टार्स बनाम होबार्ट हरिकेंस के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में निखिल चौधरी ने मेलबर्न के खिलाफ 16 गेंद में 32 रनों की पारी खेली. खास बात ये रही की उन्होंने मेलबर्न की ओर से हिस्सा ले रहे हारिस रऊफ (Haris Rauf) को भी 2 छक्के जड़ दिए, जिसके बाद से वे भारत में चर्चा में आ गए.

यह भी पढ़ें: दे छक्के पे छक्का, विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका की रिमांड लेने के लिए कसी कमर, तूफानी बल्लेबाजी का VIDEO वायरल

यह भी पढ़ें: आधुनिक गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं करते ये 3 भारतीय खिलाड़ी, नहीं है टेक्नोलॉजी की कोई समझ

team india ipl Haris Rauf BBL 2024