टीम इंडिया में कौन करता है सबसे ज्यादा दबंगई? Shivam Dube ने किया नाम का खुलासा, सुनकर आपको नहीं होगा यकीन

Published - 06 Oct 2024, 06:19 AM

Who is the big Dabangg in Team India Shivam Dube revealed the name

Shivam Dube: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो का दूसरा सीजन काफी सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्यों ने इस शो में पहुंच कर शो को चार चांद लगाए। दरअसल 5 अक्टूबर को शो का तीसरा एपिसोड टेलिकास्ट हुआ, जिसमें स्टार क्रिकेटर्स रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह दिखाई दिए।

इन सभी खिलाड़ियों का स्वागत करने के बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सभी से कुछ मजेदार सवाल पूछे। जब उन्होंने टीम के असली दबंग का नाम पूछा तो शिवम दुबे (Shivam Dube) ने इस खिलाड़ी का नाम लेकर सभी को चौंका दिया।

Shivam Dube ने इस खिलाड़ी को बताया टीम इंडिया का दबंग

कपिल शर्मा ने शो में पांचों खिलाड़ियों से कई सवाल जवाब किए। इस दौरान उन्होंने पूछा कि टीम का असली दबंद कौन हैं? तभी शिबम दुबे (Shivam Dube) ने बिना सोचे समझे भारतीय टीम का असली दबंग रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बताया।

ये जवाब सुनरकर रोहित शर्मा की बोलती बंद हो गई। जबकि शो में मौजूद दर्शक तालियां बजाने लगे। बता दें कि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान हैं। उन्हें कई बार खिलाड़ियें के साथ मैदान के बीच दबंग अंदाज में देखा गया है।

वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्यों खाई थी मिट्टी?

टीम इंडिया (Team India) को टी20 वर्ल्ड 2024 (T20 World Cup 2024) का चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा को मिट्टी खाते हुए देखा गया था। जब उनसे इससे जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने बताया- "उस वक्त ऐसी फीलिंग थी कि हमने इतने साल मेहनत की। हम उसी पिच पर खेलते हैं, जीतते हैं और हारते हैं। इसलिए फाइनल जीतने के बाद मुझे बस चखना था कि मिट्टी का स्वाद कैसा है।"

16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे टेस्ट सीरीज

बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब रोहित शर्मा 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बांग्लादेश के खिलाफ उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली थी लेकिन कीवी टीम के खिलाफ फैंस उनसे बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे।

यह भी पढ़ेंः IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे या नहीं? अब खुद Suryakumar Yadav ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया चौंकाने वाला जवाब