शुभमन गिल या ऋतुराज गायकवाड? कौन है टी20 में बेस्ट, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shubman Gill या ऋतुराज गायकवाड़, कौन है टी20 में बेस्ट? जानिए क्या कहते हैं आंकड़ें

शुभमन गिल (Shubman Gill) और ऋतुराज गायकवाड भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे हैं। इन दोनों युवा सलामी बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से अंततराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी बल्लेबाजी तकनीक से खुद को साबित किया है। लेकिन इसके बावजूद शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) की तुलना होती रहती है। ऐसे में आइए आंकड़ों के आधार पर जानते हैं कि इन दोनों में से कौन है बेस्ट?

कौन है Shubman Gill और Ruturaj Gaikwad में से बेस्ट?

2019 में डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने पिछले तीन सालों में धमाकेदार प्रदर्शन कर लोहा मनवाया है। 2020 के बाद से उन्होंने अपने खेल में सुधार किया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बनाई। वहीं, अगर बात की जाए ऋतुराज गायकवाड की तो उनकी बल्लेबाजी में आक्रमकता और तीव्रता का मिश्रण देखने को मिलता है।

पारी की शुरुआत से ही बड़े शॉट्स लगाकर वह गेंदबाजों पर दबाव डालने की कोशिश करते हैं। ये दोनों खिलाड़ी अपने-अपने तरीके से सर्वश्रेष्ठ हैं, लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें तो ऋतुराज गायकवाड़ शुभमन गिल से काफी आगे हैं। उन्होंने अपने 23 टी20 मुकाबलों की 20 पारियों में 633 रन जड़े हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी का रहा शानदार प्रदर्शन

इस दौरान ऋतुराज गायकवाड़ का औसत 39.56 का रहा है। वहीं, अगर बात की जाए शुभमन गिल की तो उन्होंने 21 टी20 मैच में एक शतक और तीन अर्धशतक जड़ते हुए 30.42 के एवरेज से 576 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ नजर डाली जाए उनके (Shubman Gill) के आईपीएल करियर की तो वह 37.83 की औसत से 103 मैच की 100 पारियों में 3216 रन बना चुके हैं।

इसमें चार शतक और 20 अर्धशतक शामिल है। जबकि ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) के नाम 66 मैच की 65 पारियों में 41.75 की औसत और 2380 रन दर्ज हैं। 27 वर्षीय बल्लेबाज ने इस लीग में दो शतक जमाए हैं।

IPL में मचाई है धूम

इसमें कोई शक नहीं है कि शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड भारतीय क्रिकेट के खूंखार युवा बल्लेबाज हैं।लेकिन अगर आंकड़ों के आधार पर इनकी तुलना करें तो चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान (Ruturaj Gaikwad) ने बाजी मार ली है।

उनकी आक्रमक बल्लेबाजी और औसत ने उन्हें शुभमन गिल से बेहतर साबित कर दिया है। हालांकि, इन दोनों के पास अद्वितीय कौशल है, जो भारतीय टीम के लिए फायदेमंद है।

यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा ने अपने नाम दर्ज किया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कोई नहीं कर पाया

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर किया बड़ा खुलासा। ऋषभ पंत ने अफवाहें फैलाने वालों को लगाई फटकार। रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया ने दिया बड़ा बयान

team india ipl indian cricket team shubman gill Ruturaj Gaikwad