कौन है टीम इंडिया का मिस्टर ‘फिक्स इट’, अब मिचेल स्टार्क ने किया खुलासा, भारतीय सेलेक्टर्स को दिखाया आईना
Published - 14 Mar 2025, 06:38 AM

Table of Contents
Mitchell Starc: भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. खासकर आईसीसी टूर्नामेंट में टीम ने पिछले 1 साल में 2 ट्रॉफिया अपने नाम कर ली है. पिछले साल 29 जून को टी20 विश्व कप का टाइटल जीता था और 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की. इस दौरान कई युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आए. जिन्होंने भारत को चैंपियन बनाने में अहम किरदार अदा की. वहीं मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने एक ऐसे खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है कि गुपचुप तरीके से टीम के हित में पारियां खेल रहा है. उन्होंने उस खिलाड़ी मिस्टर ‘फिक्स इट कहा. आइए आपको बताते हैं कौन है वह खिलाड़ी ?
Mitchell Starc ने इस खिलाड़ी को बताया मिस्टर फिक्स इट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/14/RAei2KfCmGKBCwCWG6hZ.jpg)
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने का बाद टीम के खिलाड़ियों की तारीफ की है. उन्होंने भारतीय चीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को मिस्टर फिक्स इट का करार दिया है. केएल राहुल ने टीम के लिए नाबाद 30 से 40 रनों की मैच विनिंग पारियां खेली. ये रन उनके बल्ले से जब आए तब टीम मुश्किल परिस्थिति में थी. जिसकी तारीफी में मिचेल स्टार्क ने फैनटेसटिक टीवी पर बात करते हुए कहा,
''केएल राहुल भारत के लिए मिस्टर फिक्सिट की तरह हैं. जब उनसे कहा गया तो उन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत की, नंबर 6 पर बल्लेबाजी की, विकेटकीपिंग की, क्षेत्ररक्षण किया.''
''भारत एक मात्र देश हो जो तीनों पारूपों में दिन क्रिकेट खेल सकती है''
भारत ने अपना घरेलू सिस्टम को इतना मजूबत किया है. जिसकी वजह से ऐसे खिलाड़ी मिले हैं जो हमेशा टीम में खेलने के लिए तैयार रहते हैं. भारत के पास युवा खिलाड़ियों की भरमार है. भारत के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है. इस बात का अंदाजा यहां से लगाया था सकता है दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पाए और पूरे सीजन बेंच पर ही बैठे रहे. जिस पर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने भारत की तारीफ करते हुए कहा,
''भारत एक मात्र ऐसा देश हो जो इस समय एक साथी तीनों प्रारूपों में एक साथ खेल सकती है. भारत टेस्ट, टी20 और वनडे अलग-अलग खिलाड़ियों को एक समय पर खिला सकता है''
IPL 2025 में दिल्ली की टीम से खेलेंगे स्टार्क
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत 22 मार्च से होने जा रही है. मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) इस बार अलग जर्सी में खेलते हुए नजर आएंगे. पिछले साल केकेआर की टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें 18वें सीजन के लिए दिल्ली कैपिल्स की टीम ने 11.75 में खरीदा है, ऐसे में वह दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आना वाले हैं.