New Update
Saurabh Netravalkar: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 11वां मुकाबला मेजबान अमेरिका और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में अमेरिका ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया। मेजबानों ने बाबर आजम की पत्नी की टीम को सुपर ओवर में हराया। पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में सभी अमेरिकी खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा।
लेकिन सुपर ओवर में गेंदबाजी करने आए भारतीय मूल के सौरभ नेत्रवलकर का प्रदर्शन टीम की जीत का अहम सूत्रधार बना। इस प्रदर्शन के बाद भारतीय मूल का ये अमेरिकी गेंदबाज चर्चा में है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी
मुंबईकर है Saurabh Netravalkar ?
- बता दें कि सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था। नेत्रवलकर भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर हैं।
- वह अमेरिकी राष्ट्रीय टीम के कप्तान भी रह चुके है। नेत्रवलकर ने भारत में काफी क्रिकेट खेला है। वह भारत की अंडर-19 टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी है।
- 2010 में उन्होंने भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप खेला है। इस दौरान भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान से हार गया था।
- उस मैच में नेत्रावलकर भी टीम का हिस्सा थे। लेकिन वह भारत को जीत नहीं दिला पाए थे। नेत्रावलकर ने साथ केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट और संदीप शर्मा के साथ क्रिकेट खेला है।
बेहतर अवसर के लिए छोड़ा भारत
- 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप में सौरभ ने 6 मैचों में 9 विकेट लिए थे। उनका इकॉनमी रेट 3.11 रहा। इसके अलावा सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) मुंबई की रणजी टीम के सदस्य भी रह चुके हैं।
- सौरभ ने 22 दिसंबर 2013 को मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया। फरवरी 2014 को, उन्होंने मुंबई के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट में पदार्पण किया।
- इसके बाद वह विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए भी खेले। लेकिन बेहतर अवसरों के लिए वह अमेरिका चले गये।
- उन्होंने 2015 में अमेरिका में बस गए। वही अब उनकी सफलता से भारतीय फैंस भी काफी खुश हैं।
ओरेकल में करते है काम
- अगर अमेरिकी टीम के इस भारतीय खिलाड़ी कि एजुकेशन कि बात करे तो उन्होंने 2016 में यूएसए से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया।
- 2013 में मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके अलावा लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, पेशेवर क्रिकेटर सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) ओरेकल में काम करते हैं।अमेरिका में उन्हें नेत्रा उपनाम दिया गया है।
ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच
- अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 रन बनाये। सुपर ओवर में यूएसए के एरोन जोन्स और हरमीत सिंह ने 18 रन बनाए।
- यूएसए की ओर से सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) ने सुपर ओवर फेंका। सौरभ ने 13 रन देकर 1 विकेट लिया। यूएसए ने सुपर ओवर 5 रन से जीतकर इतिहास रच दिया।
ये भी पढ़ें : IND vs IRE मैच से पहले हुआ नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, अब इन 48 खिलाड़ियों को बोर्ड देगा सैलरी