LIVE मैच में कुत्ता ढूंढने के लिए इस दिग्गज ने रुकवा दिया था मैच, इन्होंने ही की थी MS Dhoni की खोज

Published - 11 Jan 2023, 01:24 PM

LIVE मैच में कुत्ता ढूंढने के लिए इस दिग्गज ने रुकवा दिया था मैच, इन्होंने ही की थी MS Dhoni की खोज

बंगाल के पूर्व बल्लेबाज और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के टैलेंट स्पॉटर प्रकाश पोद्दार (Prakash Poddar) का निधन हो गया। प्रकाश को शायद ही कोई जानता हो, लेकिन ये वही खिलाड़ी हैं जिसने एक ऐसा अनमोल रत्न भारतीय टीम को खोजकर दिया जिसको पूरी दुनिया कभी भी नहीं भूल सकती है। उनकी इस खोज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े-बड़े कारनामे किए। इसलिए वह टीम इंडिया के लिए काफी अहम बन गए। आइए जानते हैं कि कौन हैं प्रकाश और आखिर क्यों वह टीम इंडिया के लिए इतने खास हैं।

कौन हैं Prakash Poddar?

प्रकाश पोद्दार का जन्म कोलकाता में 18 अक्टूबर सन् 1940 में हुआ था। प्रकाश 1960 के दशक के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे। हालांकि उन्हें कभी भी वो पहचान नहीं मिल सकी जिसका हकदार एक खिलाड़ी होता है। साल 1962 में शानदार घरेलू क्रिकेट उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में जगह तो बना ली थी, लेकिन वह कभी डेब्यू नहीं कर सके। उन्हें हर बार 12वें खिलाड़ी के रूप में ही गतीं में शामिल किया गया। वह 5 टेस्ट टीम का हिस्सा बने और इनमें वह 12वें खिलाड़ी ही रहे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 47 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 38.29 की औसत से 3868 रन और 11 शतक निकले।

TRDS का हिस्सा बनकर Prakash Poddar ने की इस खिलाड़ी की खोज

Prakash Poddar Death: BCCI's talent SCOUT who unearthed MS Dhoni for bigger league passes away in

क्रिकेट करियर खत्म हो जाने के बाद प्रकाश पोद्दार (Prakash Poddar) बीसीसीआई के टैलेंट एंड रिसर्च डेवलपमेंट विंग (TRDS) का हिस्सा बन गए। टेलेंट रिसोर्स ऑफिसर बन जाने के बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक ऐसा खिलाड़ी खोज कर निकाला जिसको पूरी दुनिया कभी नहीं भूल सकती।

इस खिलाड़ी ने अपने दमदार खेल और अपने रवैये से क्रिकेट के इतिहास में एक अलग पहचान बनाई है। इस खिलाड़ी का नाम क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की किताब में सुनहरे अक्षरों से लिख दिया गया है। वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि सबके चाहिते एमएस धोनी हैं। जी हां, माही प्रकाश की ही खोज है।

दरअसल, जब प्रकाश टीआरडीडब्ल्यू स्कीम के लिए जमशेदपुर में एक अंडर-19 मुकाबले देखने गए थे तब उन्होंने माही को छक्के जड़ते देखा और काफी प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने एमएस का जिक्र इंचार्ज दिलीप वेनगसरकर को किया। हालांकि स्कीम में अंडर-19 के खिलाड़ियों के लिए कोई जगह नहीं थी, लेकिन प्रकाश की खास दरखास्त की वजह से धोनी को टीम में जगह दे दी गई। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए क्या-क्या कारनामे किए, उससे तो कोई अनजान नहीं हैं। कैप्टन कूल को ढूँढने के बाद वह सिर्फ एक साल तक ही टीआरडीओ का हिस्सा बने रहे।

बंगाल टीम से हुई थी बहस

प्रकाश (Prakash Poddar) बंगाल में लुलु-दा के नाम से मशहूर थे। उनके अंदर बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था। लेकिन उनके पिता को क्रिकेट कतई पसंद नहीं था, जिसके चलते उन्होंने प्रकाश (Prakash Poddar) से क्रिकेट या घर चुनने को कहा। ऐसे में उन्होंने पिता के दिए गए ऐश-ओ-आराम और संपत्ति को त्यागा और क्रिकेटर बनने के लिए निकल पड़े। उन्होंने बिजनेस किया, पैसे कमाए और कमयब हुआ। हालांकि, पैसे होने का घमंड उन्होंने कभी भी अपने रवैये पर झलकने नहीं दिया।

उन्होंने सफ़ेद पजामा और आधी बाजू की सफेद शर्ट पहनकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर किया। मौसम के हिसाब से छाता/मफ़लर/ तौलिया अपने साथ रखा। लोगों के ड्रेस सेंस का मजाक उड़ाने पर भी उनपर कोई असर नहीं हुआ। वहीं, उन्होंने कभी भी टीम में जगह की चिंता नहीं की। इसी के साथ बता दें कि बार उनका बंगाल क्रिकेट से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उन्होंने राजस्थान क्रिकेट का दामन थामा। जब राजस्थान से अनबन हुई तो बंगाल वापिस चले गए।

लाइव मैच में कुत्ता ढूंढने लगे थे Prakash Poddar

प्रकाश (Prakash Poddar) के क्रिकेट करियर के साथ एक मजेदार किस्सा जुड़ा हुआ है। एक बार दलीप ट्रॉफी के दौरान वेस्ट जोन के फील्डर उनकी एकाग्रता खराब करने के लिए स्लेजिंग कर रहे थे और अंपायर चुप्पी साधे हुए थे। ऐसे में उन्होंने बिना बहस करे ही इस स्लेजिंग का जवाब दिया।

दरअसल, उन्होंने अंपायर से जोर से पूछा- 'ये भौं-भौं कौन कर रहा है? कोई कुत्ता छिपा है यहां?' ये कहते ही वह ऐसे करने लगे जैसे कि कुत्ते को ढूंढ रहे हों और जोर-जोर से चिल्लाने लगे कि मैं कुत्ते से बड़ा डरता हूं !' खेल करीब दो मिनट तक रोकना पड़ा! उनके बारे में एक और दिलचस्प आपको बता दें कि वह हर साल दुर्गा पूजा के समय माता की मूर्ति के सामने बैट रखकर आशीर्वाद मांगते थे।

Tagged:

indian cricket team team india MS Dhoni
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर