कौन है मिथुन मन्हास? जानें क्यों दिग्गजों को छोड़ इन्हें ही बनाया जा रहा BCCI का नया अध्यक्ष
Published - 21 Sep 2025, 02:28 PM | Updated - 21 Sep 2025, 11:35 PM

Table of Contents
Mithun Manhas: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है। और अब इसमें एक ऐसा चौंकाने वाला नाम सामने आ रहा है जिसके नाम को लेकर सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया है, और वो नाम दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) का है।
बहुत सारे दर्शकों के मन में सवाल है कि आखिर मिथुन मन्हास कौन है उन्होंने भारत के लिए कितनी क्रिकेट खेली है तो हम आपको विस्तार से सब कुछ बताते हैं।
BCCI अध्यक्ष की रेस में सबसे आगे आया Mithun Manhas का नाम
दिल्ली की टीम के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) का नाम बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष पद की रेस में इस वक्त सबसे आगे चल रहा है। दिल्ली में आयोजित बीसीसीआई की बैठक के बाद मिथुन मन्हास के नाम के चर्चे काफी तेजी से बढ़ गए हैं हर मीडिया रिपोर्ट्स में उनका नाम सामने आ रहा है। अध्यक्ष पद का नामांकन भरने की आखिरी तारीख 20 सितंबर रविवार है और 28 सितंबर को बीसीसीआई का अगला अध्यक्ष कौन होगा इस पर आधिकारिक मुहर लगा सकती है।
दिग्गजों को छोड़ मिथुन मन्हास को ही क्यों बनाया जा रहा BCCI अध्यक्ष?
बहुत सारे दर्शकों के मन में यह सवाल है कि जिस खिलाड़ी ने भारत के लिए एक भी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है आखिर उसे ही बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाने पर जोर क्यों दिया जा रहा है? तो आपको बता दें मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) का घरेलू क्रिकेट में एक लंबा करियर रहा है। उन्होंने 10 हजार से ज्यादा रन घरेलू क्रिकेट में बनाए हैं।
पिछले कुछ समय में बीसीसीआई का ज्यादातर जो जोर रहा है वह ऐसे क्रिकेटर को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाने पर रहा है जिसने लंबे समय तक क्रिकेट खेला है चाहे वो घरेलू क्रिकेट हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो, और जिसकी क्रिकेट पर पैनी नजर हो, और मिथुन मन्हास उन लोगों में से हैं जिनकी क्रिकेट पर पैनी नजर रही है, भले ही वो कभी भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर सके।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन हुए इस खूबसूरत एक्ट्रेस के दीवाने, सीधे VIDEO बनाकर कही दिल की बात
कौन हैं Mithun Manhas?
दिल्ली की टीम के पूर्व दिग्गज कप्तानों में शुमार मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 1996- 97 में की। मन्हास का करियर उस वक्त शुरू हुआ जब भारतीय क्रिकेट में दिग्गजों का जमावड़ा था। जिसमें राहुल द्रविड़,सचिन तेंदुलकर, जैसे खिलाड़ी उस दौर में खेल रहे थे। इसी वजह से मिथुन मन्हास (Mithun Manhas) को कभी भी भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
भारतीय क्रिकेट के मौजूदा दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने जब अपना करियर शुरू किया था उन्होंने मन्हास की ही कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत की थी। दोनों के बीच काफी खास याराना भी लंबे समय से रहा है। मन्हास कई मौकों पर विराट कोहली की जमकर तारीफ भी कर चुके हैं।
कुछ ऐसा रहा है घरेलू क्रिकेट करियर
दिल्ली की टीम के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास ने घरेलू क्रिकेट में 157 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने 9714 रन बनाए। 27 शतक भी इसमे शामिल है। इसके अलावा 130 लिस्ट ए मुकाबले में उन्होंने 4126 रन बनाए। वहीं 91 T20 मुकाबले में उनके बल्ले से 1170 रन दिल्ली के लिए निकले।
मन्हास ने आईपीएल में भी काफी समय तक क्रिकेट खेला। उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो 55 T20 मुकाबले में उन्होंने 514 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 22.35 का रहा। उनके बल्ले से एक भी शतक और अर्धशतक नहीं निकल सका। आईपीएल में उनका एक सामान्य करियर रहा।