कौन है जेफरी वेंडरसे? जो दूसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों के लिए साबित हुए डरावना सपना, लिये 6 विकेट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jeffrey Vandersay

Jeffrey Vandersay: 4 अगस्त को भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच खेला गया, जिसका गवाह कोलंबो का आर प्रेमदास क्रिकेट स्टेडियम बना। टॉस जीतकर चरिथ असलंका ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम 240 रन स्कोरबोर्ड पर लगा पाई।

जवाब में रोहित शर्मा एंड कपनी के लिए रन बनाने काफी मुश्किल रहा और 208 रन पर ही टीम ढेर हो गई। श्रीलंकाई गेंदबाज जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) ने भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए। उन्होंने अकेले छह विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तो आइए जानते हैं कौन हैं जेफरी वेंडरसे, जिनके आगे विराट-रोहित का जादू भी नहीं चल सका?

कौन है Jeffrey Vandersay?

  • 4 अगस्त को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा। 241 रनों के टारगेट को चेज़ करते हुए टीम 208 रन पर ही ऑलआउट हो गई, जिसके चलते भारत के हाथों 32 रन से हार लगी।
  • इस दौरान 34 वर्षीय श्रीलंकाई स्पिनर जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) ने रोहित शर्मा एंड कंपनी पर जमकर कहर बरपाया और छह सफलताएं हासिल की।
  • कप्तान रोहित शर्मा के अलावा उन्होंने शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम डूबे, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इसके बाद से ही जेफरी वेंडरसे सुर्खियों में बने हुए हैं।

एक साल का लगा था Jeffrey Vandersay पर बैन

  • वहीं, भारतीय प्रशंसक यह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) कौन हैं, जिन्होंने भारतीय बल्लेबाजों के लिए 240 रन बनाना बहुत मुश्किल कर दिया था।
  • तो आपको बता दें कि 34 वर्षीय जेफरी वेंडरसे दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। साल 2015 में उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का डेब्यू किया था। वह IND vs SL टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई।
  • IND vs SL दूसरे वनडे मैच के हीरो रहे जेफरी वेंडरसे को जुलाई 2018 में एक साल का बैन झेलना पड़ा था। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 12 महीनों के लिए सस्पेंड कर दिया था।

ऐसा रहा है Jeffrey Vandersay का प्रदर्शन

  • दरअसल, वेस्टइंडीज दौरे के दौरान सेंट लूसिया में नाइट आउट के बाद उन्हें होटल लौटने में देर हो गई थी। प्रतिबंध के अलावा उन पर वार्षिक अनुबंध शुल्क का 20% जुर्माना भी लगाया गया।
  • हालांकि, इसका उनके करियर पर काफी प्रभाव पड़ा था। श्रीलंकाई चयनकर्ता जेफरी वेंडरसे को नजरअंदाज कर रहे थे। लेकिन अब छह साल के बैन के बाद उन्होंने भारत के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया।
  • बता दें कि जेफरी वेंडरसे (Jeffrey Vandersay) ने एक टेस्ट मैच में दो विकेट झटकी है। जबकि 23 वनडे मैच में उनके नाम 33 विकेट दर्ज है। वहीं, उन्होंने 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 7 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का सबसे बड़ा फ्रॉड है गंभीर का चेला, बल्ले से नहीं निकलता रन, फिर भी जुगाड़ लगाकर खेल रहा हर मैच

यह भी पढ़ें: विराट कोहली की वजह से टीम इंडिया में कुंडली मारे बैठा है ये खिलाड़ी, हर बार फ्लॉप होने के बाद भी मिल रहा है मौके पर मौका

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team IND vs SL Jeffrey Vandersay