टीम इंडिया के अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के रिलेशनशिप की अफवाहों से खबरों का बाजार अक्सर गर्म रहता है। अक्सर उनका नाम एक्ट्रेस या मॉडल के साथ जोड़ा जाता है।
जहां कुछ समय पहले तक कहा जा रहा था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और हार्दिक पंड्या एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, वहीं अब उनका नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ जोड़ा गया है।
सोशल मीडिया पर ये खबर काफी तेजी से फैल रही है कि दोनों ग्रीस में एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि जैस्मिन वालिया कौन हैं और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के साथ उनकी डेटिंग की रयूमर्स कैसे शुरू हुईं?
कौन है Jasmin Walia?
- पिछले महीने ही हार्दिक पंड्या ने नताशा स्टेनकोविक के साथ साथ तलाक होने की खबर अपने फैंस को दी थी। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया था कि वो दोनों अपना रिश्ता खत्म कर चुके हैं।
- इसके बाद उनका नाम दो हसीनाओं के साथ जोड़ा गया, जिसमें से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी थी। हालांकि, अब इन अफवाहों की हवाओं ने नया रुख ले लिया है।
- हार्दिक पंड्या के ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया (Jasmin Walia) को डेट करने की रयूमर्स फैलने लगे हैं। दरअसल, कुछ समय पहले से भारतीय ऑलराउंडर जैस्मिन वालिया की तस्वीरें लाइक कर रहे थे।
Hardik Pandya के साथ जुड़ रहा है नाम
-
- तभी से अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं, अब बीते मंगलवार एक रील शेयर कर हार्दिक पंड्या ने इस मामले को तूल दे दिया है।
- दरअसल, कुछ दिन पहले जैस्मिन वालिया ने ग्रीस में एक स्विमिंग पूल के पास अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। वहीं, अब हार्दिक पंड्या ने भी सें इसी जगह पर खड़े एक रील अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है।
- ऐसे में दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पंड्या और जैस्मिन वालिया एक साथ ग्रीस में छुट्टियों के मजे ले रहे हैं। लेकिन अभी तक दोनों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
कार्तिक आर्यन के साथ कर चुकी हैं Jasmin Walia काम
- बता दें कि जैस्मिन वालिया एक ब्रिटिश सिंगर और टीवी एक्ट्रेस हैं। लंदन में जन्मी अभिनेत्री के माता-पिता मूल रूप से भारतीय हैं। वह ब्रिटिश रियलिटी टीवी सीरीज ‘THE ONLY WAY IS ESSEX’ का हिस्सा रह चुकी हैं।
- इस शो के जरिए उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। इसके बाद साल 2014 में जैस्मिन वालिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर गाना लॉन्च कर म्यूज़िक की दुनिया में कदम रखा।
- जिसके बाद उन्हें जैक नाइट, इंटेन्स-टी, ग्रीन म्यूज़िक और टी सीरीज जैसे बड़े ब्रांड के साथ काम करने का मौका मिला। साल 2017 में कार्तिक आर्यन के फिल्म का गाना गाकर उन्होंने भारत में भी पहचान बनाई।
- जैस्मिन वालिया ने लव राजन द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का ‘बम डिगी डिगी’ गाया था। हालांकि, उनकी असली गाने का रीमेक था।