कौन हैं ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर Ben Austin, जिनका सिर पर बॉल लगने से हो गया आकस्मिक निधन

Published - 30 Oct 2025, 01:01 PM | Updated - 30 Oct 2025, 01:02 PM

Ben Austin

Ben Austin: ऑस्ट्रेलिया के मात्र 17 साल के बेन ऑस्टिन की मेलबर्न में बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान मौत हो गई। बेन की मौत से क्लब, राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक सब स्तब्ध है। यहां तक की बेन के साथी खिलाड़ी अभी तक यह यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि उनका दोस्त अब इस दुनिया में नहीं है।

दरअसल, मंगलवार को दोपहर फर्नट्री गली स्थित वैली ट्यू रिजर्व में बेन बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार गेंद उनके सिर पर आ लगी, जिसके उनकी मौत हो गई। हालांकि, चोट के बाद बेन को तुरंत अस्तपाल लेकर जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बचाने का घंटों प्रयास किया, लेकिन अंत में बेन जिंदगी की जंग हार गए। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं आखिर बेन ऑस्टिन (Ben Austin)।

ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करना चाहते थे Ben Austin

ऑस्ट्रेलिया के बेन ऑस्टिन (Ben Austin) का सपना एक क्रिकेट बनने का था और इसी सपने को साकार करने के लिए वह कड़ी मेहनत किया करते थे। बेन के पिता जेस ऑस्टिन ने बताया कि

‘’इस त्रासदी ने बेन को हमसे छीन लिया है, लेकिन हमें इस बात से थोड़ी राहत मिली है कि, वह वह काम कर रहा था जो वह कई गर्मियों में करता था - अपने दोस्तों के साथ नेट पर जाकर क्रिकेट खेलना। उसे क्रिकेट बहुत पसंद था और यह उसके जीवन की खुशियों में से एक था।’’

बेन हमेशा से एक क्रिकेट बनना चाहते थे और अपने देश का अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिनिधित्व करने की इच्छा रखते थे, जिसे पूरा करने के लिए वह नेट्स में जाकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का कड़ा अभ्यास भी किया करते थे, लेकिन नियति के आगे ये 17 साल का बल्लेबाज हार गया।

कैसे हुआ हादसा?

बेन ऑस्टिन (Ben Austin) हर रोज की तरह की 28 अक्टूबर को वह फर्नट्री क्रिकेट क्लब में प्रैक्टिस करने गए हुए थे। यहां पर वह नेट्स में बैटिंग कर रहे थे कि तभी एक गेंद उनकी गर्दन पर आकर लगी, जिससे वह वहीं गिर पड़े। जैसे ही बेन गिरे तो उनके साथी खिलाड़ी उन्हें देखने पहुंचे और तुरंत एम्बुलेंस को फोन किया गया।

बेन को तुरंत एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया हया, लेकिन करीब दो दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद बेन ने आखिरकार 30 अक्टूबर को हार मान ली। बेन (Ben Austin) के इस तरह से चले जाने से पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

बेन को क्रिकेट के अलावा पसंद था फुटबॉल

ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए खिलाड़ी बेन ऑस्टिन (Ben Austin) न सिर्फ क्रिकेट में शानदार थे, बल्कि उनकी प्रतिभा का लोहा फुटबॉल में भी देखने को मिलता है। बेन जूनियर ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम के भी शानदार खिलाड़ी थे, और साथ ही वह VAFA (विक्टोरियन एमेच्योर फुटबॉल एसोसिएशन)में एक अंपायर भी थे। बेन को इस साल वेवर्ली पार्क हॉक्स के सबसे बेहतरीन और निष्पक्ष अंपायरों में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था।

बेन (Ben Austin) के निधन पर वेवर्ली पार्क ने भावुक बयान साझा करते हुए कहा कि इस कठिन समय में हम ऑस्टिन परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और जेस, ट्रेसी, कूपर और जैक को अपना ढेर सारा प्यार भेजते हैं। हमारी संवेदनाएं बेन (Ben Austin) के फुटबॉल और क्रिकेट दोनों ही टीमों के साथियों, उनके परिवार, दोस्तों और रोविल स्पोर्ट्स एकेडमी के साथियों के साथ हैं।

बेन ने दिलाई साल 2014 की याद

बेन ऑस्टिन (Ben Austin) के आकस्मिक निधन ने साल 2014 के हादसे के घाव को हरे कर दिए थे। आज से 11 साल पहले यानी नवंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट बल्लेबाज फिलिप जोए ह्यूज को घरेलू क्रिकेट खेलते समय उनकी गर्दन पर एक गेंद जा लगी थी, जिसके बाद उनको तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकती है।

इस घटना ने विश्व क्रिकेट को शोक में ला दिया था और फिर बल्लेबाजों को सुरक्षित रखने के लिए कई तरह के नियम और हेलमेट का निर्माण किया गया। बता दें कि, ह्यूज ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली शेफील्ड शील्ड के एक मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे तभी सीन एबॉट की एक बाउंसर गेंद उनकी गर्दन पर जा लगी थी।

इस घटना के बाद वह तुरंत पिच पर ही गिर पड़े और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया, जहां दो दिन बार उनकी मौत हो गई। इस हादसे ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया बल्कि विश्व क्रिकेट को झकझोर कर दिया था, क्योंकि ह्यूज ने 27 नवंबर 2014 को केवल 25 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इस घटना ने तेज गेंदबाज सीन एबॉट को भी सदमें में ला दिया था और काफी लंबे समय तक मानसिक रूप से प्रभावित रहे थे।

मेलबर्न टी20 से पहले इस युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का हुआ निधन, टीम इंडिया भी सदमे में डूबी

Tagged:

AUSTRALIA CRICKET Phillip Hughes Ben Austin Melbourne Cricket Tragedy
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

क्रिकेट अभ्यास के दौरान एक तेज रफ्तार गेंद सिर/गर्दन पर लगने से।

उनकी उम्र मात्र 17 साल थी।

उन्हें फुटबॉल पसंद था और वह जूनियर ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल टीम के खिलाड़ी और VAFA में अंपायर थे।