कौन है 18 साल का KKR को वो खिलाड़ी, जिसने पंत की टीम के छुड़ा दिए छक्के, मां-पिता भी भारत के लिए कर चुके हैं कमाल

author-image
Nishant Kumar
New Update
who-is-angkrish-raghuvanshi-kkr-player-smashed-54-run-against-delhi-capitals-ipl 2024

KKR: केकेआर आईपीएल 2024 में लगातार जीत की हैट्रिक लगाने वाली दूसरी टीम बन गई है। कोलकाता ने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 16वें मैच में 106 रनों जीत हासिल की। इस उपलब्धि के साथ ही टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत में कई खिलाड़ियों का योगदान अहम रहा.

लेकिन एक युवा खिलाड़ी ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और अब चर्चा का विषय बन गया है. ये खिलाड़ी महज 18 साल का है, जो अपने डेब्यू मुकाबले में ही स्टार बन गया। ऐसे फैंस उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं अंगकृष रघुवंशी?

KKR के लिए डेब्यू मैच में ही अंगकृष रघुवंशी ने खेली तूफानी पारी

  • दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर (KKR) के अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों में 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 54 रन बनाए।
  • उन्होंने आरसीबी के खिलाफ एक इम्पैक्ट  खिलाड़ी के रूप में अपना आईपीएल डेब्यू किया, लेकिन अपने आईपीएल करियर की पहली पारी दिल्ली के खिलाफ खेली।
  • उनके शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस इस खिलाड़ी के बारे में जानने के लिए बेताब हैं। तो आपको बता दें कि अंगकृष रघुवंशी का नाम पहले भी चर्चा में आ चुका है, जब वह भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा थे।
  • उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

अंगकृष रघुवंशी के परिवार में कई खिलाड़ी

  • 5 जून 2005 को दिल्ली में जन्मे अंगकृष को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था। ये लत उन्हें अपने ही घर में अपनी माँ और पिता को देखकर लगी थी।
  • केकेआर (KKR) रघुवंशी का बचपन से ही खिलाड़ी बनना लगभग तय था। क्योंकि वह एथलीटों के परिवार से आते हैं।
  • उनकी मां मलिका रघुवंशी बास्केट बॉल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उनके पिता अवनीश अपने देश के लिए टेनिस खेल चुके हैं।
  • उनके भाई कृशांग रघुवंशी भी अपने पिता की तरह टेनिस खेलते हैं। इसके अलावा उनके चाचा भारतीय घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें :  RCB को अगर जीत की पटरी पर लौटना है वापस, तो अगले ही मैच में इस खिलाड़ी का पत्ता करना होगा साफ

महज 11 साल की उम्र में छोड़ दिया था घर

  • अंगकृष रघुवंशी ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत गुड़गांव में कोच मंसूर अली खान के मार्गदर्शन में की।
  • केकेआर (KKR) के इस खिलाड़ी को क्रिकेट खेलने का इतना शौक था कि 11 साल की उम्र में उन्होंने गुड़गांव स्थित अपना घर छोड़ दिया और मुंबई पहुंच गए।
  • वह अपने कौशल पर काम करने के लिए मुंबई में अभिषेक नायर के साथ रहे। काफी मेहनत के बाद उन्होंने विजय मर्चेंट अंडर-16 ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेला।
  • 2021 अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में उन्होंने अपने स्वभाव से सभी का दिल जीत लिया। इस साल उन्होंने सीके नायडू ट्रॉफी में नौ मैचों में 765 रन बनाए थे।

अंडर-19 में अंगकृष रघुवंशी का शानदार प्रदर्शन

  • घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन के बाद अंगकृष रघुवंशी को यश ढुल की कप्तानी में अंडर-19 भारतीय टीम में जगह मिली।
  • इस टूर्नामेंट में केकेआर (KKR) के इस खिलाड़ी का प्रदर्शन उच्च स्तर पर निखर कर आया। अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत केकेआर के इस खिलाड़ी ने 2022 अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी।
  • लेकिन खिताबी मुकाबले में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। इसके बावजूद U19 वनडे वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन की सभी ने सराहना की. उन्होंने 6 मैचों में 278 रन बनाए.

अंगकृष रघुवंशी को केकेआर ने 20 लाख में जोड़ा था अपने साथ

  • अंगकृष रघुवंशी को आईपीएल 2024 की मिनी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था।
  • मिनी ऑक्शन में 18 साल के खिलाड़ी को खरीदने में उनके बचपन के कोच अभिषेक नायर ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई।
  • आपको बता दें कि अभिषेक केकेआर (KKR) के सहायक कोच हैं।

ये भी पढ़ें : IPL 2024 POINTS TABLE: लखनऊ ने जीत के बाद GT समेत इन 3 टीमों का खेल बिगाड़ा, तो हार के साथ RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा झटका

kkr Kolkata Knight Riders Delhi Capitals Angkrish Raghuvanshi