कौन है वो 24 वर्षीय गेंदबाज, जिसने रोहित शर्मा और विराट कोहली को दिन में दिखाए तारे, पलक झपकते किया शिकार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli (

Virat Kohli: चेन्नई के चेपॉक में भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। 19 सितंबर को खेले गए पहले दिन के खेल में टीम इंडिया के शीर्ष क्रम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके।

बांग्लादेश टीम के नए नवेले तेज गेंदबाज ने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को घुटने टेकने पर विवश कर दिया। तो आइए जानते हैं कि कौन है वो 24 वर्षीय गेंदबाज जिसने रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल की ‘तिकड़ी’ को पवेलीयन का रास्ता दिखाया।

कौन है Virat Kohli को आउट करने वाले हसन महमूद?

चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज के लिए भारतीय टीम को न्योता दिया। इसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी की पारी उम्मीद के मुताबिक शुरू नहीं हो सकी। सिर्फ 36 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपनी चार विकेट खो दी।

बांग्लादेश टीम के 24 वर्षीय युवा गेंदबाज हसन महमूद ने भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को आउट कर टीम को बैकफूट पर धकेल दिया। उन्होंने रोहित शर्मा (6), विराट कोहली (Virat Kohli) (6), शुभमन गिल (0) और ऋषभ पंत (36) को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। हिटमैन और किंग कोहली का विकेट गिर जाने के बाद भारत की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आए।

शुभमन गिल के लिए बने काल

बांग्लादेश टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन महमूद (Hasan Mahmud) ने अप्रैल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में पदार्पण किया था। अपने डेब्यू मैच में ही छह विकेट लेकर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी है। फिर पाकिस्तान के खिलाफ भी वह खतरनाक नजर आए थे।

दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उनके हाथ पांच सफलताएं लगी थी। इसके बाद से ही हसन महमूद को भारतीय खिलाड़ियों के लिए खतरा माना जा रहा था। विराट कोहली (Virat Kohli), शुभमन गिल और रोहित शर्मा का विकेट लेने के बाद उन्होंने दूसरे सेशन में ऋषभ पंत को आउट किया। वह 52 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 39 रन बना सके।

पाकिस्तान के खिलाफ भी Hasan Mahmud ने मचाया था धमाल

डेढ़ साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे ऋषभ पंत इस दौरान अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन हसन महमूद ने उन्हें आउट कर अपनी टीम को मुश्किलों से निकाला। यह उनका चौथा विकेट रहा। ऋषभ पंत की यशस्वी जायसवाल के साथ 62 रन की अहम साझेदारी हुई। इन दोनों की जोड़ी ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप कर भारत की पारी को संभाला। बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने पहले पारी में 118 गेंदों पर 56 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के बाद शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: केएस भरत ने दिलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे चरण में जड़ा अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया में कभी कोचिंग नहीं कर पाएगा ये श्रीलंकाई खिलाड़ी गौतम गंभीर ने की विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ विजयकुमार वैश्यक ने लिया रियान पराग का विकेट 

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team IND vs BAN Hasan Mahmud