तीन खिलाड़ी जो तोड़ सकते है रोहित शर्मा के 264 रनों का रिकॉर्ड
Published - 18 May 2020, 09:42 AM

Table of Contents
मौजूदा समय में सभी की जुबां पर भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा का नाम ही सुनने को मिलता है. एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 क्रिकेट में अपार सफलता पाने के बाद अब रोहित शर्मा धीरे धीरे टेस्ट में अपनी धाक जमाते हर नजर आ रहे है.
रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी बड़ी पारियां खेलने के लिए सुप्रसिद्ध है. एकदिवसीय क्रिकेट में तो शर्मा जी तीन-तीन दोहरे शतक जमाने वाले विश्व के एकमात्र बल्लेबाज भी है. वनडे का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी रोहित शर्मा के नाम पर ही दर्ज है.
साल 2014 में रोहित शर्मा ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर श्रीलंका के विरुद्ध ऐतिहासिक 264 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी. अपनी इस पारी में हिटमैन ने 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्के भी जमाए थे.
आज इस लेख के जरिये हम आपको दुनिया के 3 ऐसे बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे है, जो आने वाले समय में रोहित शर्मा के 264 रनों के विश्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते है.
आइए डालते है, एक नजर ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के नाम पर :
# मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)
कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल सीमित ओवरों के क्रिकेट में सबसे अच्छे बल्लेबाजों में गिने जाते है. मार्टिन गुप्टिल विश्व के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक है, जिन्होंने अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में शतक जमाया है. साल 2009 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध मार्टिन गुप्टिल ने आकर्षक 122 रनों की पारी खेल दुनिया को अपने नाम से परिचित कराया था.
मौजूदा समय में मार्टिन गुप्टिल क्रिकेट की दुनिया का एक बड़ा नाम बन चुके हैं. गुप्टिल भी आने वाले समय में रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते है. मार्टिन गुप्टिल भी वनडे क्रिकेट में शतक को बड़ी पारियों में बदलने के लिए माहिर है.
33 साल के मार्टिन गुप्टिल ने अभी तक 183 एकदिवसीय मैच खेले है और इस दौरान 42.24 की औसत और 87.46 के स्ट्राइक रेट के साथ 6843 रन बनाये है. वनडे में गुप्टिल पहले भी एक दोहरा शतक लगा चुके है. वेस्टइंडीज के विरुद्ध मार्टिन गुप्टिल ने साल 2015 के विश्व कप में 237 रनों की पारी खेली थी.
मार्टिन गुप्टिल के रिकार्ड्स देखकर यह कहा जा सकता है कि वह रोहित शर्मा के रिकार्ड को तोड़ पाने में प्रबल दावेदार के रुप में दिखाई दे रहे हैं.
# क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)
क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक क्विंटन डी कॉक का नाम भी इस सूची में शुमार है. क्विंटन डी कॉक भी लंबी पारियां खेलने के लिए जाने जाते है. अपने छह साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में ही क्विंटन डी कॉक अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके है.
27 वर्षीय क्विंटन डी कॉक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अभी तक कुल 121 एकदिवसीय मैच खेले है और इस दौरान उनके बल्ले से 44.65 की औसत और 94.85 के स्ट्राइक रेट के साथ 5134 रन आये है. इस प्रारूप में डी कॉक के नाम पर 15 शतक और 25 अर्द्धशतक भी दर्ज है.
क्विंटन डी कॉक विकेट पर समय बीताने में माहिर माने जाते है और ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा, कि एक बार अगर वह विकेट पर जम गये तो जरुर गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा सकते है और रोहित शर्मा के इस रिकार्ड को तोड़ सकते हैं.
# डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
इस सूची में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का आता है. डेविड वार्नर वह बल्लेबाज हो सकते है, जो आने वाले समय में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखते है.
33 वर्षीय डेविड वार्नर ने अभी तक 123 वनडे मैच खेले है और इस दौरान उनके बल्ले से 45.41 की औसत और 95.76 के स्ट्राइक रेट के साथ 5267 रन आये है. एकदिवसीय में वार्नर के नाम पर 18 शतक और 21 अर्द्धशतक दर्ज है.
डेविड वार्नर का सबसे बढ़िया स्कोर 179 रन का है. यह पारी वार्नर ने साल 2017 में पाकिस्तान के विरुद्ध एडिलेड के मैदान पर खेली थी. कहने को भले ही आज तक डेविड वार्नर ने वनडे में कोई दोहरा शतक ना लगाया हो, लेकिन वह अपने सर्वश्रेष्ठ दिन पर रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते है.