इस तेज गेंदबाज की आंधी में उड़ेगी बांग्लादेश टीम, टी20 फॉर्मेट में 150 से भी ज्यादा की रफ्तार से फेंकता है गेंद
Published - 30 Sep 2024, 11:20 AM

Table of Contents
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाली टी20 सीरीज के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। शुक्रवार को ग्वालियर के मैदान पर दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। लगभग दो महीनों के बाद टीम इंडिया इस फॉर्मेट में खेलते हुए नजर आने वाली है।
ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में शानदार शुरुआत करना चाहेगी। IND vs BAN T20 सीरीज में एक भारतीय तेज गेंदबाज बांग्लादेश के लिए आफत साबित हो सकता है। इस खिलाड़ी के पास 150 से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने की काबिलियत है।
IND vs BAN टी20 सीरीज में बांग्लादेश के लिए काल बनेगा ये गेंदबाज
6 अक्टूबर से बांग्लादेश और भारत (IND vs BAN) के बीच शुरू होने वाली टी20 सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया तीन टी20 मैच खेलेगी, जिसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है।
इसमें युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस बीच 150+ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले 22 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।
150 से भी ज्यादा की रफ्तार से करता है गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी जैसे धुरंधर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में बीसीसीआई ने उन पर बड़ा दांव खेला। आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी के रफ्तार से सभी को काफी प्रभावित किया था।
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते गए उन्होंने अपनी गेंदबाजी से बवाल काटा और टीम को अहम जीत दिलाई। हालांकि, चोटिल हो जाने की वजह से वह सिर्फ चार मैच ही खेल पाए थे। इस दौरान उन्होंने 150 से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।
IND vs BAN: बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजी क्रम को धराशायी करने का है दम
मयंक यादव की तेज़ी, सटीक लाइन-लेंथ और विकेट निकालने की क्षमता बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ टीम इंडिया के काफी काम आ सकती है। इस युवा गेंदबाज के पास पावरप्ले और डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करने की काबिलियत है।
अगर कप्तान रोहित शर्मा उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं तो वह अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्षी टीम को धराशायी कर सकते हैं। उम्मीद है कि उनकी तेज़ गति और विविधता एक मेहमान टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होगी।
यह भी पढ़ें: एक-दूसरे के खून के प्यासे हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी, बाबर के खिलाफ पार की सारी हदें। IND vs BAN: टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम। एमएस धोनी को IPL में खेलते देख बर्दाश्त नहीं कर पा रहे शाहरूख खान
Tagged:
indian cricket team IND vs BAN IND vs BAN 2024 Mayank Yadav