इधर गौतम संग ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए भारतीय खिलाड़ी, उधर बोर्ड ने किया 14 सदस्यीय टीम का ऐलान

Published - 16 Oct 2025, 01:19 PM | Updated - 16 Oct 2025, 01:25 PM

Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के बीच 19 अक्टूबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इन तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी हेड कोच गौतम गंभीर के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर भारतीय टीम दो बैच में रवाना हुई है। जिसमें शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी पहले बैच में गए। तो वहीं उसके बाद गौतम गंभीर कुलदीप यादव और अन्य खिलाड़ी दूसरे बैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए रवाना हुए। इसी बीच बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है।

Australia दौरे पर वनडे सीरीज खेलने रवाना हुई भारतीय टीम

भारतीय टीम की बात की जाए तो इस वक्त भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर वनडे और T20 सीरीज खेलने रवाना हो गई है जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। दोनों खिलाड़ियों ने मार्च में भारत के लिए आखिरी बार नीली जर्सी में मुकाबला खेला था।

एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ही दौरे पर दोनों खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है। लेकिन इसी बीच अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट और वनडे मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चलिए आपको विस्तार से पूरी टीम के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़ें : 6,6,6,6,4,4,4,4.... जिस ईशान किशन को अजित-गौतम कर रहे हैं नज़रअंदाज़, उसने रणजी में तूफ़ानी शतक जड़ दिया करारा जवाब

जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीम के बीच 3 T20 और एक टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है जिसकी शुरुआत 20 अक्टूबर से होगी। यह सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब के मैदान पर खेले जाएंगे। इसी सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

बल्लेबाजी

अफगानिस्तान की टीम की बात की जाए तो T20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की बल्लेबाजी की बात की जाए तो रहमानउल्लाह गुरबाज,इब्राहिम जादरान जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी है। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ इब्राहिम जादरान और रहमान उल्लाह गुरबाज ने शानदार प्रदर्शन किया था इसी वजह से उन्हें टीम में जगह मिली है। 20 में युवा बल्लेबाज सेदिकुल्ला अटल को भी जगह मिली है जिन्होंने एशिया कप में दमदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा बल्लेबाजी में दरविस रशूली, शाहिद उल्ला कमाल, जैसे खिलाड़ियों को बतौर बल्लेबाज टीम में जगह मिली है।

ऑलराउंडर्स

अफगानिस्तान की टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात की जाए तो राशिद खान भी काफी शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार होते हैं। इसके अलावा हाल ही में एशिया कप में अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दमदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद नबी को भी टीम में चुना गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अजमतउल्लाह ओमरजई भी टीम में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा अशरफ को भी टीम में जगह दी गई है।

गेंदबाजी

अफगानिस्तान की टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में टीम के पास काफी ज्यादा वैरायटी नजर आ रही है। टीम में स्पिनर नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, बशीर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई को चुना गया है। इनमे कुछ नए गेंदबाज भी हैं जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है।इस दौरे पर यह सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड

राशिद खान (कप्तान) रहमानउल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर) इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्ला अटल, दरविस रशूली, अजमतउल्लाह ओमरजई, एजाज अहमदजई,मोहम्मद नबी, शराफउद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान,फरीद अहमद मलिक, बशीर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई।

यह भी पढ़ें : IND vs Australia वनडे सीरीज से कुछ दिन पहले हुआ नई टीम का ऐलान, 14 खिलाड़ियों को मिला मौका, GT के कप्तान का कटा पत्ता

Tagged:

ind vs aus rashid khan cricket news Afganistan Zim vs Afg

जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है।

जिंबॉब्वे और अफगानिस्तान के बीच सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला जाएगा।