इधर एशिया कप 2025 में मैच खेल रहा था ये ऑलराउंडर खिलाड़ी, उधर घर से आई मौत की खबर, बुरी तरह टूटा खिलाड़ी

Published - 19 Sep 2025, 11:17 AM | Updated - 19 Sep 2025, 11:39 AM

While The All Rounder Was Playing In The Asia Cup 2025 News Of His Father Death Arrived From His Home Leaving Him Devastated

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब अपने अगले चरण में प्रवेश करने वाला है। आज भारत और ओमान के बीच आखिरी लीग मैच खेला जाएगा, जिसके बाद सुपर-4 राउंड की शुरुआत होगी। वहीं, कल अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को हराकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली और अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

इस जीत के साथ ग्रुप-बी से श्रीलंका के साथ बांग्लादेश ने भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। लेकिन इस टूर्नामेंट के बीच ही एक ऐसा वाकया हुआ जिसने सभी को भावुक कर दिया। एक तरफ जहां मैच चल रहा था, दूसरी तरफ टीम के ऑलराउंडर के घर से दुखद खबर आई, जिसने खिलाड़ी को अंदर से झकझोर कर रख दिया दिया। यह खबर इतनी चौंकाने वाली थी कि मैच खत्म होते ही खिलाड़ी का दिल पूरी तरह टूट गया। आखिर क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं।

Asia Cup 2025 के बीच इस खिलाड़ी के घर से आई मौत की खबर

मैच खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में लौटे तो माहौल जश्न का था। लेकिन तभी श्रीलंका टीम मैनेजर और सपोर्ट स्टाफ ने दुनिथ वेल्लालागे को चुपचाप अलग बुलाया। कुछ ही क्षणों में उन्हें वह खबर सुनाई गई जिसने उनके पैरों तले ज़मीन खींच ली।

श्रीलंकाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पिता सुरंगा वेल्लालागे को मैच के दौरान ही दिल का दौरा पड़ा था और उनका निधन हो गया। एक ओर साथी खिलाड़ी जीत का जश्न मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर 22 साल के दुनिथ वेल्लालागे भीतर से पूरी तरह टूट चुके थे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह भावुक किस्सा

मैच के बाद जब यह घटना सामने आई तो पूरे क्रिकेट जगत में सन्नाटा छा गया। दुनिथ वेल्लालागे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें टीम मैनेजर और सपोर्ट स्टाफ उन्हें सँभालते हुए दिखाई दे रहे थे। वीडियो में साफ देखा जा सकता था कि वह टूटे हुए थे, लेकिन फिर भी पैड पहनकर मैदान पर उतरने की तैयारी कर रहे थे।

फैंस ने इस वीडियो पर अपनी भावनाएँ व्यक्त करते हुए लिखा कि इतनी कम उम्र में कोई खिलाड़ी इतनी बड़ी व्यक्तिगत त्रासदी झेलते हुए भी मैदान पर उतरने का हौसला रखता है, यह किसी मिसाल से कम नहीं है। कुछ यूज़र्स ने उन्हें "सच्चा योद्धा" कहा, तो कई ने उनकी मजबूरी देखकर आँसू बहाए। सोशल मीडिया पर यह क्षण सभी के लिए बेहद भावुक और दिल दहला देने वाला साबित हुआ।

आखिरी ओवर में पड़े लगातार पांच छक्के

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की कप्तानी कर रहे चरिथ असलंका ने पारी का आखिरी ओवर डालने की जिम्मेदारी दुनिथ वेल्लालागे (Dunith Wellalage) को सौंपी। इस ओवर में वेल्लालागे के साथ क्या होगा उन्होंने यह सपने में नहीं सोचा होगा।

नबी ने वेल्लालागे को कोई मौका नहीं दिया और पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के, फिर एक नो बॉल और उस पर भी छक्का, इसके बाद अगली गेंद पर फिर छक्का। महज एक ओवर में 32 रन बने और वेल्लालागे का चेहरा साफ बता रहा था कि यह पल उनके लिए किसी डरावने सपने से कम नहीं था।

Asia Cup 2025 में अफगान के खिलाफ श्रीलंका की 6 विकेट से हुई जीत

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के इस रोमांचक मुकाबले में जीत का सेहरा श्रीलंका के सिर सजा। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और एक समय उनकी हालत खराब हो गई थी। जब टीम ने 13 ओवर में 79 रन तक पहुँचते-पहुँचते 6 विकेट गंवा दिए थे। लेकिन आख़िरी ओवरों में राशिद खान और मोहम्मद नबी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर अफगानिस्तान को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया।

राशिद ने 23 गेंदों में 24 रन का योगदान दिया, जबकि मोहम्मद नबी ने 22 गेंदों पर 60 रनों की तूफ़ानी पारी खेली और 6 छक्के के साथ 3 चौके जड़े। इन दोनों की पारियों की बदौलत अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 169 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत संभली हुई रही। टीम के लिए सबसे बड़ी पारी कुसल मेंडिस ने खेली, जिन्होंने 52 गेंदों पर 74 रन बनाए और अपनी पारी में 10 चौके जड़े। उनके अलावा कुसल परेरा ने 28 और कामिंदु मेंडिस ने 24 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की।

Asia Cup 2025 के सुपर 4 में तय हुई चार टीमें

इस जीत के साथ श्रीलंका ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 में जगह बना ली, जबकि अफगानिस्तान का सफर यहीं समाप्त हो गया। इस ग्रुप से (ग्रुप B) बांग्लादेश ने भी सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया। जबकि के ग्रुप A से भारत और पाकिस्तान ने भी क्वालीफाई कर लिया हैं ।

ये भी पढ़े : एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के फ्लॉप के बाद इस खिलाड़ी ने की शानदार वापसी, वेस्टइंडीज सीरीज में धमाका करने को तैयार

Tagged:

Dunith Wellalage AFG vs SL Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Super-4 Afghanistan vs Sri Lanka

श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की की, जबकि अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान (ग्रुप A) और श्रीलंका, बांग्लादेश (ग्रुप B) ने क्वालिफाई किया है।