इधर टीम इंडिया का चौथा टी20 हुआ रद्द, उधर बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का कर दिया अधिकारिक ऐलान
Published - 18 Dec 2025, 03:04 PM | Updated - 18 Dec 2025, 03:06 PM
Table of Contents
World Cup: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा इंटरनेशनल टी20 मुकाबला धुंध के कारण रद्द करना पड़ा था। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 17 दिसंबर को होने वाले इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका और बिना उसके ही मुकाबला रद्द करना पड़ा।
हालांकि, अंपायरों ने मैच करवाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंत में मैच को रद्द ही करना पड़ा, क्योंकि कोहरे के कारण मैदान पर कुछ भी साफ नजर नहीं आ रहा है। जहां टीम इंडिया का चौथा टी20 रद्द हुआ है तो उधर बोर्ड ने विश्व कप (World Cup) के लिए अधिकारिक टीम का ऐलान कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि बोर्ड ने विश्व के लिए किन-किन प्लेयर्स पर भरोसा जताया है।
World Cup के लिए टीम घोषित
अगले साल जनवरी-फरवरी में आयोजित होने वाले अंडर-19 विश्व कप 2026 (World Cup) के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। आईसीसी का ये टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम का कप्तान शीर्ष क्रम बल्लेबाज जोशुआ डोर्न को बनाया है तो उप कप्तान के तौर पर ऑलराउंडर जोनाथन वैन लैंग डोर्न को चुना गया है। बता दें कि, वेस्टइंडीज का पहला मैच 15 जनवरी को तंजानिया के साथ होगा।
सीनियर टीम के खिलाड़ी को मिली जगह
वेस्टइंडीज के द्वारा चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके ज्वेल एंड्रयू को भी शामिल किया गया है। ज्वेल ने 26 अक्टूबर 2024 को वरिष्ठ टीम के लिए एकदिवसीय में पदार्पण किया था तो 31 जुलाई 2025 को उन्हें टी20 प्रारूप में डेब्यू करने का मौका मिला था।
एंड्रयू वेस्टइंडीज के लिए तीन एकदिवसीय और पांच टी20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद साधारण था। लेकिन उम्मीद होगी कि वह अंडर-19 विश्व कप (World Cup) में धमाकेदार प्रदर्शन से टीम को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाए। इनके अलावा जैकरी कार्टर, मैथ्यू मिलर, जेकीम पोलार्ड, शाक्वान बेले और विटेल लॉज समेत कई स्टार्स प्लेयर्स को भी दल में शामिल किया गया है।
विश्व कप में ग्रुप डी में शामिल कैरेबियाई
आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 (World Cup) में वेस्टइंडीज को ग्रुप डी में रखा गया है, जहां उनके साथ साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और तंजानिया की टीमें शामिल हैं। अगर कैरेबियंस को खिताब अपने नाम करना है तो उन्हें साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमों से बचकर रहना होगा, जो फिलहाल काफी ताकतवर लग रही है।
जबकि वेस्टइंडीज के प्लेयर्स हाल ही में श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमों से यूथ वनडे सीरीज खेलते नजर आए थे। इस सीरीज में कुल 10 मैच खेले गए थे, जिसमें जेकीम पोलार्ड 16.27 की शानदार औसत से 18 विकेट झटके थे। वहीं, शाक्वान बेले ने 15 बल्लेबाजों का शिकार किया था। वेस्टइंडीज के प्लेयर्स का हालिया फॉर्म काफी शानदार है, जिसके कारण उन्हें विश्व कप (World Cup) की ट्रॉफी उठाने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
अंडर-19 World Cup 2026 के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वॉड
जोशुआ डोर्न (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, शमर एपल, शाक्वान बेले, जैकरी कार्टर, तानेज फ्रांसिस, आरजाई गिटेंस, विटेल लॉज, मिका मैकेंजी, मैथ्यू मिलर, इज़राइल मॉर्टन, जेकीम पोलार्ड, एडन राचा, कुणाल तिलोकानी, जोनाथन वैन लांगे (उप-कप्तान)।
2026 वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान-उपकप्तान का नाम हुआ फाइनल, ये 2 खिलाड़ियों के पास रहेगी कमान
Tagged:
cricket news Under-19 World cup West Indies squad Joshua Dorneऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर