इधर अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, उधर स्टार भारतीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Published - 03 Dec 2025, 06:44 PM | Updated - 03 Dec 2025, 07:03 PM

Team India 5

Team India: साउथ अफ्रीका का भारत दौरा अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज के बाद दोनों टीमें पांच मैच की टी20 श्रृंखला के लिए आमने-सामने होगी। बुधवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों को जगह दी गई है। जहां एक ओर IND vs SA टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा हुई है, तो वहीं दूसरी ओर 37 साल के स्टार भारतीय खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला लिया है।

Team India के स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास

भारतीय टीम (Team India) फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज खेलने में व्यस्त है। दोनों टीमें रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे मैच के लिए आमने-सामने आईं।

दूसरी ओर, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी ने इस मैच के दौरान आपसी मीटिंग के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली T20 सीरीज़ के लिए टीम की घोषणा की। जिसके बाद भारतीय स्टार खिलाड़ी मोहित शर्मा के संन्यास की खबर सामने आई। लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस गेंदबाज ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए BCCI ने किया हेड कोच घोषित, एक भी इंटरनेशनल मैच न खेलने वाले खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर दी जानकारी

बुधवार को मोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर अपने रिटायरमेंट की जानकारी फैंस को दी। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि,

"आज पूरे दिल से, मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपनी संन्यास की घोषणा करता हूँ। हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने से लेकर भारत की जर्सी पहनने और आईपीएल में खेलने तक — यह सफर किसी आशीर्वाद से कम नहीं रहा है। हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मेरे करियर की रीढ़ बनकर साथ दिया।
और अनिरुद्ध सर के प्रति मेरी गहरी कृतज्ञता, जिनके लगातार मार्गदर्शन और मुझ पर विश्वास ने मेरी राह ऐसे तरीकों से बनाई जिन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बीसीसीआई, मेरे कोच, मेरे साथी खिलाड़ी, आईपीएल फ्रेंचाइज़ी, सपोर्ट स्टाफ और मेरे सभी दोस्तों — आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। विशेष धन्यवाद मेरी पत्नी को, जो हमेशा मेरे मूड स्विंग्स और गुस्से को संभालती रहीं, और हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया। मैं नए तरीकों से इस खेल की सेवा करने की उम्मीद करता हूँ। बहुत-बहुत धन्यवाद।

Team India के लिए खेले हैं 34 मैच

मोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्हें टीम इंडिया (Team India) में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। भारत के लिए उन्होंने सिर्फ 34 मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 37 विकेट लगी। जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 44 मैच की 76 पारियों में उनके नाम 86 विकेट दर्ज हैं।

78 लिस्ट ए मैच में वह 86 विकेट निकाल पाए। 172 टी20 मैच में उन्होंने 167 सफलताएं हासिल की। 120 आईपीएल मैच की 119 पारियों में उन्होंने 134 विकेट झटकी। इस मंच पर वह दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं।

अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए Team India का हुआ ऐलान, सूर्या(कप्तान), सुंदर, हर्षित, वरुण....

Tagged:

team india IND VS SA Mohit Sharma Gujarat Titans
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर