इधर केएल राहुल की कप्तानी में रायपुर ODI हारा भारत, उधर बोर्ड ने चुन लिया नया वनडे कप्तान

Published - 06 Dec 2025, 12:49 PM | Updated - 06 Dec 2025, 01:10 PM

Team India

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इन तीन मैचों की वनडे सीरीज के 2 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं और सीरीज इस वक्त 1-1 की बराबरी पर है। रायपुर वनडे मुकाबले में भारतीय टीम की हार के बाद अचानक से टीम का कप्तान बदल गया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के बाद बोर्ड ने इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के दूसरे कप्तान का चयन कर लिया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किसे कप्तान बनाया जा सकता है।

रायपुर वनडे में हार के बाद बदला Team India का कप्तान

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच रायपुर के मैदान पर भारतीय टीम (Team India) को हार का सामना करना पड़ा है। 358 रन बनाने के बावजूद केएल राहुल की कप्तानी में टीम को हार मिली है, और अब बोर्ड ने अचानक से टीम का कप्तान अगली सीरीज के लिए बदलने का फैसला किया है।

इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के मुख्य कप्तान शुभमन गिल मौजूद नहीं थे इसी वजह से केएल राहुल ने टीम की कमान संभाली। हालांकि अभी सीरीज खत्म नहीं हुई है, दो ही वनडे मुकाबले हुए हैं लेकिन राहुल की कप्तानी पर अगली सीरीज के लिए खतरा मंडराने लगा है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के 2 स्टार क्रिकेटरों को बुढ़ापे में फूटी जवानी, अपने देश से संन्यास का ऐलान कर UAE के लिए कर लिया डेब्यू

सीरीज के लिए बोर्ड ने बदला टीम का कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को साल 2026 जनवरी के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम के मुख्य कप्तान शुभमन गिल की वापसी भी हो जाएगी। ऐसे में गिल ही भारत की टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

उन्हें भारत की वनडे टीम का कप्तान ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नियुक्त किया गया था। पहली वनडे सीरीज में गिल की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे। हालांकि उनकी अब T20 सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है।

टीम इंडिया को वनडे सीरीज में खल रही गिल की कमी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को साफ तौर पर अपनी टीम के कप्तान शुभमन गिल की कमी खल रही है। बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज दोनों ही रूप में गिल की कमी खल रही है, क्योंकि गिल की गैर मौजूदगी में यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर रहे हैं और अब तक दोनों वनडे मुकाबले में फ्लॉप रहे हैं।

यशस्वी जायसवाल के पास भी अब इस वनडे सीरीज में सिर्फ एक ही मौका रह गया है। अगर वह इसमें भी फ्लॉप हो जाते हैं तो फिर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: पहला टी20 नहीं खेलेंगे शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होगा कटक में टीम इंडिया का उपकप्तान

Tagged:

shubman gill team india kl rahul IND VS SA cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

6 दिसंबर

2 शतक