इधर गिल की कप्तानी में भारत ने गंवाई ODI सीरीज, उधर बोर्ड ने रातोंरात पुराने कप्तान को ही सौंप दी अब कैप्टेंसी
Published - 26 Oct 2025, 05:02 PM | Updated - 26 Oct 2025, 05:05 PM
Team India : शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद बोर्ड ने नेतृत्व में बड़ा बदलाव किया है। देर रात लिए गए एक फैसले में, बोर्ड ने पूर्व कप्तान को फिर से टीम की कमान सौंप दी है। यह कदम गिल की रणनीतिक अनुभवहीनता और भारत (Team India) के असंगत प्रदर्शन को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच उठाया गया है।
सूत्रों का कहना है कि बोर्ड अगले दौरे से पहले टीम का मार्गदर्शन करने के लिए एक स्थिर नेतृत्व चाहता था। इस अचानक बदलाव ने भारत (Team India) की दीर्घकालिक नेतृत्व योजनाओं पर बहस फिर से शुरू कर दी है।
गिल की कप्तानी में Team India ने गंवाई ODI सीरीज
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) के प्रयोगों को झटका लगा जब टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हार गई। इस हार ने भारत की नेतृत्व रणनीति और टीम संतुलन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब कई वरिष्ठ खिलाड़ियों को युवा खिलाड़ियों को परखने के लिए आराम दिया गया था।
गेंदबाजी के विभाग में कई प्रयोगों और वरिष्ठ खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले गिल टीम से निरंतरता बनाए रखने में जूझते रहे। उनकी रणनीतिक अनुभवहीनता निर्णायक मौकों पर, खासकर बीच के ओवरों में, जब ऑस्ट्रेलिया ने बल्ले और गेंद दोनों से दबदबा बनाया, सामने आई।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) कथित तौर पर टीम के ढांचे की समीक्षा कर रहा है, और अटकलें लगाई जा रही हैं कि किस वजह से टीम का प्रदर्शन खराब रहा। हालांकि भारत (Team India) की वनडे सीरीज हार के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जरूर रातोंरात अपनी टेस्ट टीम का नेतृत्व परिवर्तन किया है।
ये भी पढ़ें- 6,6,6,4,4,4,4,4…… रणजी में पुजारा का प्रचंड विस्फोट! अकेले दम पर खेली 352 रन की पारी, चौके-छक्कों से मचाई तबाही
बांग्लादेश में रातोंरात नेतृत्व परिवर्तन
जहां भारत (Team India) अपनी नेतृत्व योजनाओं पर पुनर्विचार कर रहा है, वहीं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) में भी नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। बोर्ड ने शुक्रवार देर रात आंतरिक चर्चा के बाद आखिरी समय में नजमुल हुसैन शान्तो को टेस्ट कप्तान के रूप में बहाल करने का फैसला लिया।
हालांकि, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, नजमुल ने प्रस्ताव के बावजूद इस पद पर लौटने से इनकार कर दिया है। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने पहले ही अपनी वनडे कप्तानी गंवाने के बाद पद छोड़ दिया था और कहा है कि वह "फिलहाल कप्तानी करने के इच्छुक नहीं हैं।"
बीसीबी के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष नजमुल आबेदीन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे के बाद नजमुल से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़े रहे। नतीजतन, बांग्लादेश का टेस्ट कप्तान पद खाली है, जिससे 11 नवंबर को सिलहट में आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी घरेलू टेस्ट श्रृंखला से पहले अनिश्चितता बनी हुई है।
सभी प्रारूपों में स्थिरता की तलाश
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अब नेतृत्व शून्यता का सामना कर रहा है, और नए टेस्ट कप्तान की नियुक्ति पर चर्चा चल रही है। इस पद के लिए सबसे आगे लिटन कुमार दास हैं, जो वर्तमान में टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक अपनी सहमति नहीं दी है।
वनडे कप्तान मेहदी हसन, जिन्होंने इस पद के लिए रुचि व्यक्त की है, का रिकॉर्ड खराब होने के कारण उनके नाम पर विचार किए जाने की संभावना कम है। उनकी कप्तानी में टीम ने 13 मैचों में से केवल तीन में जीत हासिल की है। तैजुल इस्लाम और मोमिनुल हक जैसे अन्य नाम भी सामने आए हैं, और दोनों ने प्रस्ताव मिलने पर कार्यभार संभालने की इच्छा जताई है।
बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक प्रारूप के लिए अलग-अलग कप्तानों को अनिवार्य करने वाला कोई सख्त नियम नहीं है, और इस बात पर जोर दिया कि अंतिम निर्णय "टीम के लिए सबसे अच्छा क्या है" पर निर्भर करेगा।
ये भी पढ़ें- सिडनी में टीम इंडिया के लिए खेले थे ये 7 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन कैनबरा टी20 के लिए कोच गंभीर ने कर दिया बाहर
Tagged:
shubman gill team india Najmul Hossain Shanto bangladesh cricket team test cricket Mehidy hasan