टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. वह हर मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे थे. लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया. खिताबी मुकाबले में उन्होंने 59 गेंदों में 76 रनों की जोरदार पारी खेली. उनकी इस पारी के बदौलत ही टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर देने में कामयाब हो पाई थी.
इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. लेकिन, फाइनल से पहले वो लगातार खराब प्रदर्शन से जूझ रहे थे. इसे लेकर जब प्रधानमंत्री ने सवाल किया तो विराट कोहली ने सनसनीखेज खुलासा किया.
Virat Kohli ने रन ना बना पाने के पीछे अहंकार को बताया कारण
- आपको बता दें कि वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने 4 जुलाई को प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की थी.
- यहां मोदी ने सभी खिलाड़ियों से खूब बातचीत की. खूब हंसी-मजाक भी हुआ.
- इसी कड़ी में जब पीएम ने विराट कोहली (Virat Kohli) से बात की तो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर के बारे में बताया.
- उन्होंने फाइनल में अपने द्वारा खेली गई पारी पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने यहां बताया कि वह अहंकार के कारण रन नहीं बना पा रहे थे.
"मुझे अपना अहंकार पीछे छोड़ना होगा"- विराट कोहली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूछे गए सवाल पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने जवाब देते हुए कहा,
"एक बार अहंकार बढ़ जाता है तो खेल हमसे दूर चला जाता है. मैं जो करने की कोशिश कर रहा था वह नहीं हो रहा है. जब आप सोचते हैं कि मैं करने जा रहा हूं. ऐसा करो तब कहीं न कहीं आपके अंदर अहंकार आ जाता है, इसलिए अहंकार को दूर करने की जरूरत थी, जैसा कि मैंने कहा मैच की स्थिति ऐसी थी कि मुझे अपने अहंकार को पीछे छोड़ना पड़ा. जब खेल ने मुझे सम्मान दिया फाइनल मैच में वह अनुभव."
विराट ने रोहित और द्रविड़ को भी दिया धन्यवाद
- इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) ने उस वक्त का भी जिक्र किया जब वह रन नहीं बना पा रहे थे.
- लेकिन इसके बावजूद राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने उन पर भरोसा जारी रखा.
- इसके बाद कोहली ने भी दोनों को धन्यवाद दिया.
- गौरतलब है कि खिताब जीतने के बाद कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है.
- जीत के बाद उन्होंने टी20 की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों के कंधों पर छोड़ दी. उन्होंने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली संन्यास से कर सकते हैं वापसी, इस दिन खेलेंगे अंतिम टी20 विदाई मैच