इधर गिल चोट के चलते टीम इंडिया से हुए बाहर, उधर बोर्ड ने चुन लिया नया टी20 उपकप्तान
Published - 18 Dec 2025, 04:12 PM | Updated - 18 Dec 2025, 04:27 PM
Table of Contents
भारत (Team India) बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। इस T20 श्रृंखला का पांचवा T20 मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस T20 मुकाबले में गिल का खेलना काफी मुश्किल है।
ऐसे में यहां शुभमन गिल भारतीय टीम (Team India) से बाहर हुए हैं वहां बोर्ड ने भारतीय टीम की उप कप्तानी किसी और को सौंप दी गयी है। चलिए आपको विस्तार से टीम के उप कप्तान के बारे में बताते हैं।
चोट के चलते Team India से बाहर शुभमन गिल
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच लखनऊ में चौथा T20 मुकाबला खेला जाना था। लेकिन स्मोग की वजह से इस मुकाबले को रद्द घोषित करना पड़ा। अब पांचवा T20 मुकाबला भारतीय टीम (Team India) को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए और उनका उस T20 मुकाबले में खेलना मुश्किल दिखाई दे रहा है।
भारतीय टीम (Team India) के उप कप्तान शुभमन गिल के बाहर होने की स्थिति में बोर्ड एक अन्य खिलाड़ी को भारत की टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकता है, और उसमें खिलाड़ी ने पहले भारत की टीम की कप्तानी भी की हुई है।
यह भी पढ़ें: इधर टीम इंडिया का चौथा टी20 हुआ रद्द, उधर बोर्ड ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का कर दिया अधिकारिक ऐलान
हार्दिक पांड्या को बनाया जा सकता है भारत की टीम का उप कप्तान
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले पांचवें T20 मुकाबले के लिए शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम (Team India) की उप कप्तानी सौंपी जा सकती है। हार्दिक इससे पहले भारत की T20 टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं लेकिन उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को भारत की T20 टीम का कप्तान बना दिया गया था।
हार्दिक पांड्या की बात की जाए तो उन्होंने अपनी कप्तानी में आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम को पहली बार में ही ट्रॉफी जितवाई थी। उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें भारत (Team India) की T20 टीम कप्तानी भविष्य में मिलेगी, उन्होंने कुछ मैचों के लिए टीम में कप्तानी भी की लेकिन अंत में सूर्यकुमार को टीम का कप्तान बनाया गया। लेकिन अब उन्हें पांचवे T20 मुकाबले में एक बार फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।
शुभ्मन गिल को पैर में लगी चोट
भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल की बात की जाए तो लखनऊ T20 मुकाबला शुरू होने से पहले ही यह खबर सामने आई कि शुभमन गिल को पैर में चोट लगी है। इसी वजह से वह इस T20 मुकाबले में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह संजू सैमसन को टीम मे शामिल किया जाना वाला था. वहीं, अब अगर वह पांचवें मुकाबले का भी हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो सूंज सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।