विराट-गंभीर की लड़ाई नहीं खत्म होने देना चाहते रजत शर्मा! गौतम के खिलाफ ऐसा ट्वीट कर आग में घी डालने का किया काम
Published - 19 May 2023, 07:17 AM

Table of Contents
विराट कोहली: आईपीएल 2023 का मैच नंबर 65 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. मैच को आरसीबी ने 8 विकेट से अपने नाम किया. लंबे समय बाद विराट कोहली ने आईपीएल में शतक जमाया जिसके चर्चे चारों ओर होने लगे. उनकी शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर कई चर्चित हस्तियों ने विराट के कसीदे पढ़े. इस कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने भी सुर्खियां बिखेरी. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ के साथ-साथ गौतम गंभीर पर निशाना साधा है जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
रजत शर्मा ने विराट के सहारे गंभीर पर कसा तंज
गौरतलब है कि विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंद में 100 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके चर्चे तेज़ हो गए. वहीं रजत शर्मा ने भी उनकी इस शतकीय पारी की तारीफ करते हुए लिखा, “विराट कोहली का शानदार शतक. देखने में मज़ा आया. बेशक इस पारी से कोई खुश नहीं होगा”.
हालांकि रजत शर्मा के इस ट्वीट में विराट कोहली की तारीफ के साथ-साथ गौतम गंभीर पर तंज भी है. बता दें कि गौतम गंभीर ने इससे पहले रजत शर्मा पर अपना निशाना साधा था. लेकिन अब रजत ने गौतम गंभीर का सोशल मीडिया पर मज़ा ले लिया और अपने पुराने बदले को भी पूरा भी कर लिया.
Magnificent 100 by Virat. It was a delight to watch. Of course, somebody somewhere may not be happy 😜@imVkohli @BCCI
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) May 18, 2023
क्या है पूरा मामला
रजत शर्मा ने अपने शो में भी गंभीर पर साधा था निशाना
बहरहाल रजत शर्मा और गौतम गंभीर के बीच विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. लेकिन, जिस तरह से रजत शर्मा बार-बार दो खिलाड़ियों के बीच चल रही खिंचातनी पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं उससे साफ जाहिर होता है कि वो दोनों के बीच इस लड़ाई में घी डालने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: “अब टेस्ट क्रिकेट की बारी है”, शतक जड़ने के बाद विराट कोहली ने भारतीय फैंस से किया वादा, WTC फाइनल से पहले भरी हुंकार