इधर गिल की कप्तानी में पर्थ ODI हारा भारत, उधर बोर्ड ने चुन लिया नया वनडे कप्तान
Published - 21 Oct 2025, 11:35 AM | Updated - 21 Oct 2025, 11:38 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा चुका है जहां पर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में भारतीय टीम को हार मिली है।
शुभमन गिल (Shubman Gill) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वनडे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी कर रहे थे, और पहले मैच में ही भारतीय टीम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब इसी बीच बोर्ड ने अपनी टीम का कप्तान बदल दिया है।
Shubman Gill की कप्तानी में भारत को मिली करारी हार
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पर्थ के मैदान पर खेले गए वनडे मुकाबले में भारतीय टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में पहली बार वनडे मुकाबला खेल रही थी। लेकिन उनके लिए बतौर कप्तान शुरुआत अच्छी नहीं हुई है।
इस मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) बल्लेबाजी में भी नहीं चले और कप्तानी में भी वह अच्छे फैसले नहीं ले सके। यही वजह है कि अब वनडे सीरीज के बीच में ही बोर्ड कप्तान बदल दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किसे टीम का कप्तान बनाया गया है।
पाकिस्तान ने बदला वनडे टीम का कप्तान
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में पाकिस्तान को खेलना है, और इसी बीच बोर्ड ने बड़ा फैसला करते हुए पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को अपनी टीम का नया कप्तान बना दिया है। मोहम्मद रिजवान जो कि पाकिस्तान की वनडे टीम के कप्तान थे उनकी छुट्टी कर दी गई है।
सिर्फ एक साल में बदल दिया वनडे टीम का कप्तान
अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान को बाबर आजम के स्थान पर अपनी वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया था। रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर वनडे सीरीज में हराया। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं के घर पर जाकर वनडे सीरीज में जीत दर्ज की. लेकिन इसके बावजूद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया है। अब शाहीन शाह अफरीदी जो कि पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाज है उन्हें नया वनडे कप्तान बना दिया गया है।
शाहीन शाह अफरीदी की बात की जाए तो इससे पहले शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की T20 फॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की T20 श्रृंखला में शाहीन शाह अफरीदी ने टीम की कप्तानी की थी जहां पर पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद शाहीन को पाकिस्तान की कप्तानी से हटा दिया गया था और रिजवान को नया कप्तान बनाया गया था. लेकिन अब दोबारा से सर्कल बदल गया है।
यह भी पढ़ें : रोहित-Shubman Gill नहीं बल्कि ये जोड़ी एडिलेड में करेगी भारत के पारी की शुरूआत, गंभीर ने खोज लिए नए ओपनर
Tagged:
shubman gill Pakistan Cricket Team ind vs aus Shaheen Shah Afridi Mohammad Rizwan cricket news