इधर एशिया कप खेलने में बीजी हार्दिक पांड्या, उधर आकाश अंबानी ने इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया MI का कप्तान
Published - 11 Sep 2025, 03:08 PM | Updated - 11 Sep 2025, 03:25 PM

Table of Contents
Mumbai Indians : भारतीय टीम एशिया कप 2025 खेलने के लिए सयुंक्त अरब अमीरात (UAE) में व्यस्त हैं। भारतीय टीम ने अपने पहले मुक़ाबले में मेज़बान सयुंक्त अरब अमीरात (UAE) को एकतरफा मुक़ाबले में नौ विकटो से हरा दिया। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप खेलने में व्यस्त हैं वही उनके आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के मालिक आकाश अंबानी ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कमान अब इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को सौपी हैं। आइये जानते हैं क्या हैं पूरा मामला ?
इस खिलाड़ी को आकाश अंबानी ने बनाया मुंबई इंडियंस का कप्तान
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एशिया कप खेलने में पूरी तरह व्यस्त हैं। हार्दिक टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं और उनकी उपस्थिति टीम को मजबूत बनाती है।
इधर, आईपीएल की दुनिया में बड़ी खबर यह है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मालिक आकाश अंबानी की कप्तानी अब 26 वर्षीय स्टार खिलाड़ी राशिद खान को सौंप दी है।
राशिद खान 2026 के SA टी20 लीग में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रैंचाइज़ी MI कैप्टाउन के रूप में टीम का नेतृत्व करेंगे। यह फैसला टीम के भविष्य और युवा खिलाड़ियों को मौका देने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
राशिद खान की कप्तानी और टीम पर क्या पड़ेगा असर
राशिद खान ने पहले ही कई अहम मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। SA 20 2025 में उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रैंचाइज़ी MI केपटाउन ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम को अपना पहला ख़िताब जीताया।
उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते टीम मैनेजमेंट ने उनपर दोबारा भरोसा जताया और ऑक्शन से पहले उन्हें रीटेन किया। उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही प्रभावशाली रही हैं। उनके कप्तान बने रहने से टीम को नई ऊर्जा और नई रणनीतियों की उम्मीद है।
पिछले विजेता खिलाड़ियों ने की वापसी
SA 20 2026 ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रैंचाइज़ी MI केपटाउन ने रशीद खान को अपनी टीम में रीटेन किया था। राशिद खान के अलावा टीम ने रयान रिकेल्टन, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, ट्रेंट बोल्ट और निकोलस पूरन को रीटेन किया। ऑक्शन में MI केपटाउन ने कैगिसो रबाडा को वाइल्डकार्ड के ज़रिये अपनी टीम में दोबारा शामिल किया हैं।
डेवाल्ड ब्रेविस ने छोड़ा Mumbai Indians की फ्रैंचाइज़ी का साथ
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस तीन सीज़न में MI केपटाउन के साथ खेलने के बाद SA T20 के अगले सीजन में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। उन्हें 16.5 मिलियन रैंड में खरीदा गया, जो SA20 इतिहास में अब तक का सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदने का रिकॉर्ड है।
नई खिलाड़ियों और स्थानीय सितारों से सजी टीम
नीलामी में MI केपटाउन रस्सी वैन डेर डूसन (5.2 मिलियन रैंड) और रीज़ा हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया। ड्वेन प्रीटोरियस ऑलराउंडर के रूप में योगदान देंगे, जबकि तबरेज़ शम्सी राशिद खान के साथ बाएँ हाथ के कलाई-स्पिन संयोजन में खेलेंगे। कीपर टॉम मूर्स, जेसन स्मिथ, जैक्स स्नीमैन, करीम जनत, डैन लैटेगन, तियान वैन वुरेन, ट्रिस्टन लुस और डेन पिएड्ट ने टीम की गहराई बढ़ाई है।
इस दिन होगी सीज़न 4 की शुरुआत और फ़ाइनल मुकाबला
SA20 सीज़न 4 की शुरुआत 26 दिसंबर 2025 को होगी, जिसके पहले मुक़ाबले में मौजूदा चैंपियंस MI केपटाउन डरबन सुपर जायंट्स की मेज़बानी करेगा। फ़ाइनल मुकाबला 25 जनवरी 2026 को न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। रशीद खान की अगुवाई में MI केप टाउन इस सीजन में अपना ख़िताब बचाने के लिए उतरेगी।
SA20 के चौथे सीज़न में MI केप टाउन की टीम कुछ इस प्रकार हैं :
राशिद खान, ट्रेंट बोल्ट, निकोलस पूरन, रयान रिकेल्टन, कगिसो रबाडा, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, रस्सी वैन डेर डूसन, रीज़ा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रीटोरियस, ट्रिस्टन लुस, जेसन स्मिथ, टॉम मूर्स, डेन पिएड्ट, तियान वैन वुरेन, डैन लैटेगन, जैक्स स्नीमैन, करीम जनत, तबरेज़ शम्सी
CLASS OF ‘2️⃣6️⃣: 𝐑𝐞𝐚𝐝𝐲 𝐭𝐨 𝐠𝐨! 💙#MICapeTown #OneFamily #BetwaySA20Auction pic.twitter.com/abaB14RcGE
— MI Cape Town (@MICapeTown) September 9, 2025
ये भी पढ़े : भारत-पाकिस्तान मैच से पहले आई बैड न्यूज़, स्टार ऑलराउंडर चोटिल, नहीं खेल पाएगा अब एक भी मैच