इधर कप्तान गिल हुए चोटिल, उधर हेड कोच ने दूसरे टेस्ट के लिए 6 फीट लंबे खिलाड़ी को करवाया शामिल

Published - 19 Nov 2025, 10:14 AM | Updated - 19 Nov 2025, 10:23 AM

Shubman Gill

Shubman Gill: साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट में 30 रन से हराकर दो मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) भी स्लॉग स्वीप खेलते समय चोटिल हो गए थे।

शॉट पूरा करने के बाद अचानक से उनकी गर्दन में ऐंठन शुरू हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था और अब उनका दूसरा मैच खेलना मुश्किल लग रहा है। इसी बीच हेड कोच ने दूसरे टेस्ट के लिए छह फीट लंबे खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल करवाया है, जो दूसरे टेस्ट में मैच का स्टार खिलाड़ी साबित हो सकता है।

कप्तान Shubman Gill का दूसरा मैच खेलना मुश्किल

भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल का दूसरा टेस्ट खेलने पर सशंय बना हुआ है। गिल (Shubman Gill) को अफ्रीकी ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर की बॉल पर स्लॉग स्वीप खेलते समय गर्दन में अचानक से दर्द शुरू हो गया था, जिसके बाद मैदान पर दौड़कर फिजियो को आना पड़ा। कुछ समय तक गिल (Shubman Gill) की जांच करने के बाद उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाने का फैसला किया।

लेकिन यहां तक उम्मीद थी कि उनकी चोट मामूली होगी, लेकिन दिन का खेल खत्म होते ही गिल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और खबरें थीं कि कुछ समय के लिए उन्हें आईसीयू में भी रखना पड़ा था। हालांकि, गिल (Shubman Gill) अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, लेकिन दूसरे टेस्ट में उनका खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है।

हेड कोच ने इस खिलाड़ी को किया शामिल

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा, लेकिन उससे पहले साउथ अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कोनराड ने रातोंरात एक खिलाड़ी की टीम में एंट्री करवा दी है।

यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि प्रोटियाज के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी है जो गुवाहाटी टेस्ट में पेस मोर्चे की कमान संभालेंगे। उन्हें कगिरो रबाडा के कवर के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया है।

बता दें कि, रबाडा को कोलकाता टेस्ट के पहले अभ्यास सत्र के समय अचानक से चोट लग गई थी, जिसके चलते उनकी पसली में परेशानी शुरू हो गई थी और यही कारण है कि वह पहले टेस्ट से बाहर रहे थे।

कोलकाता टेस्ट की हार के बाद इन 3 खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज, कोच गंभीर दूसरे मैच से दिखाएंगे बाहर का रास्ता

लंबे समय बाद कर रहे हैं वापसी

प्रोटियाज के अनुभवी तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी टेस्ट जून 2025 में आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्हें सितंबर में हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझना पड़ा था। इसके कारण ही वह इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से भी बाहर रहे थे।

हालांकि, अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं और दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बता दें कि, लुंगी ने 2018 में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पदार्पण किया था। जबकि भारतीय सरजमीं पर साल 2019 में उन्होंने एकमात्र टेस्ट खेला था, जिसमें उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। हालांकि, इस बार लुंगी अपने अनुभव से अपने इन आंकड़ों को बदलना चाहेंगे।

WTC में अब श्रीलंका से खेलेगी टीम इंडिया, रावण के देश जानें के सामने आए 15 खिलाड़ी, गिल(कप्तान), पंत, केएल, साई...

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

साउथ अफ्रीका ने भारत को पहले टेस्ट में 30 रन से हराया।

हेड कोच शुकरी कोनराड ने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को स्क्वाड में शामिल किया है।