19 सितंबर से शुरू होने वाली IND vs BAN टेस्ट सीरीज पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर का खास फोकस रहेगा। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में करारी शिकस्त झेलने के बाद इन दोनों दिग्गजों का लक्ष्य भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज अपने नाम करने का होगा।
लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए विकेटकीपरों का चयन करना बड़ी चुनौती होगी। टीम इंडिया के पास विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए तीन खिलाड़ियों का विकल्प होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए हिटमैन किस विकेटकीपर-बल्लेबाज को तवज्जो दे सकते हैं?
विकेटकीपर को लेकर Rohit Sharma की माथापच्ची
- दरअसल, IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के पास तीन विकेटकीपर-बल्लेबाजों का विकल्प होगा। ऋषभ पंत की वापसी के बाद विकेटकीपर्स के चयन के लिए माथापच्ची काफी बढ़ गई है।
- फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में ईशान किशन और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसका फायदा उठाकर उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया।
- ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल और केएल राहुल में से किसको रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे?
ये विकेटकीपर बन सकता है Rohit Sharma की पहली पसंद
- केएल राहुल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल में से किसी एक खिलाड़ी का बतौर विकेटकीपर चयन करना रोहित शर्मा के लिए काफी कठिन होगा। हालांकि, ऋषभ पंत इस भूमिका को निभा सकते हैं।
- उनके पास विकेटकीपिंग का काफी अनुभव है। टेस्ट क्रिकेट में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है। इसलिए वह विकेटकीपर के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पहली पसंद बन सकते हैं।
- हालांकि, केएल राहुल को ड्रॉप कर ध्रुव जुरेल को बतौर बल्लेबाज टीम में जगह मिल सकती है। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में ही उन्होंने अपनी काबिलियत साबित कर दी थी।
इस खिलाड़ी का Rohit Sharma काटेंगे पत्ता?
- ध्रुव जुरेल के पास दबाव की स्थिति में धमाकेदार बल्लेबाजी करने की क्षमता है। रांची में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 90 रन की अहम पारी खेल भारत को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।
- लिहाजा, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और भारतीय चयनकर्ता ध्रुव जुरेल को टेस्ट टीम से ड्रॉप करने की गलती शायद ही करेंगे। उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में 63.33 की शानदार औसत से 190 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में भी जय शाह ने नहीं दी इन 4 सीनियर खिलाड़ियों को जगह, अब संन्यास ही बचा अंतिम विकल्प
यह भी पढ़ें: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर सचिन तेंदुलकर का करीबी हुआ पाई-पाई का मोहताज, कभी था भारत की आंख का तारा