सुपर-4 में किन 3 टीमों का सामना करेगी टीम इंडिया? हो गया फैसला, डेट और जगह भी घोषित
Published - 17 Sep 2025, 02:19 PM | Updated - 17 Sep 2025, 02:49 PM

Table of Contents
Super 4 : एशिया कप 2025 के ग्रुप चरण के मैच लगभग समाप्त होने वाले हैं। इसके बाद सुपर 4 के मैच शुरू होंगे। ये मैच 20 सितंबर से खेले जाएँगे। इस राउन्ड में कौन सी चार टीमें आगे बढ़ेंगी, इसकी तस्वीर भी लगभग साफ हो गई है। इसके अलावा, भारत ने भी अपने ग्रुप से क्वालीफाई कर लिया है। तो, भारत के मैच कब शुरू होंगे? साथ ही, कौन सी टीमें सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं? आइए जानकारी देते हैं।
भारत के अलावा कौन सी 3 टीमें Super 4 के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं?
सबसे पहले, आइए जानें कि भारत के अलावा दोनों ग्रुप से कौन सी टीमें क्वालीफाई (Super 4) कर सकती हैं। ग्रुप ए में, ओमान पहले ही टूर्नामेंट में अपने दोनों मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है। इसलिए, पाकिस्तान और यूएई अगले दौर में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला आज, 17 सितंबर को होगा।
जो भी यह मैच जीतेगा, वह सीधे अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। दोनों टीमों के बराबर अंक हैं और उन्हें क्वालीफाई करने के लिए एक जीत की ज़रूरत है। उम्मीद है कि पाकिस्तान जीतेगा। इससे वे अपने ग्रुप ए पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ जाएँगे। इस तरह, भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें अगले दौर में पहुँच जाएँगी।
यह भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर से न जाने किस बात की दुश्मनी निकाल रहे हैं अगरकर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्क्वॉड तक में नहीं दिया मौका
बांग्लादेश और अफ़ग़ानिस्तान के बीच एक स्थान के लिए मुकाबला
श्रीलंका ग्रुप बी में क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार है, क्योंकि उसने अपने तीन में से दो मैच जीते हैं। उसका अंतिम मैच अफ़ग़ानिस्तान से है। अगर श्रीलंका यह मैच जीत जाता है, तो उसका क्वालीफाई करना तय है। वह ग्रुप चरण में तालिका में शीर्ष पर भी रहेगा।
वह बांग्लादेश को भी अपने साथ सुपर 4 (Super 4) में ले जाएगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि बांग्लादेश के तीन मैचों में दो जीत से चार अंक हैं। अगर अफ़ग़ानिस्तान हार जाता है, तो श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर 4 में पहुँच जाएँगे। अगर अफ़ग़ानिस्तान जीतता है, तो वह श्रीलंका के साथ क्वालीफाई कर जाएगा। क्योंकि उनके पास भी एक मैच एक जीत के साथ 2 अंक है।
भारतीय टीम सुपर 4 में राउंड-रॉबिन प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेगी
इस तरह भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका का सुपर 4 के लिए सुपर 4 (Super 4) एन क्वालीफाई करना लगभग तय है। चौथे स्थान के लिए अफ़ग़ानिस्तान और बांग्लादेश के बीच रेस है। बता दें कि अगले राउन्ड में चारों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। इसका मतलब है कि मैच राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेले जाएँगे।
टीम इंडिया के मैचों की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की टीम के अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहने की उम्मीद है। भारत का अंतिम मैच ओमान के खिलाफ है, जिसमें टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए जीत पक्की लग रही है। इसका मतलब है कि सुपर 4 में भारत की टीम A1 होगी।
टीम इंडिया Super 4 में इन टीमों से भिड़ सकती
सुपर 4 (Super 4) में A1 का पहला मैच सुपर 4 में 21 सितंबर को होगा। यह पाकिस्तान के खिलाफ हो सकता है, क्योंकि वे ग्रुप A में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के रहने की संभावना है। पाकिस्तान के अलावा, भारत 24 सितंबर को अफगानिस्तान या बांग्लादेश से भिड़ेगा। फिर, 26 सितंबर को उनका सामना श्रीलंका से होगा, क्योंकि श्रीलंका ग्रुप B में दूसरे स्थान पर होगा।
एशिया कप 2025: Super 4 चरण का कार्यक्रम
Tagged:
team india cricket news Asia Cup 2025 Super 4ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर