Border-Gavaskar Trophy 2024-25: टीम इंडिया नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है, जहां वह मेजबान के साथ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ के मैदान पर शुरू होगी। दोनों ही टीमों ने इस टेस्ट सीरीज की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं, इस टेस्ट सीरीज को लेकर बयानों का दौर भी शुरू हो गया है। इसी बीच, पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर तीन पूर्व खिलाड़ियों ने सीरीज जीतने को लेकर भविष्यवाणी की है। क्या है यह भविष्यवाणी, आइए आपको बताते हैं?
Border-Gavaskar Trophy 2024-25 जीतने को लेकर दिग्गजों ने की भविष्यवाणी
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 1 दशक से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) नहीं जीती है। उन्होंने आखिरी बार इसे 2014 में जीता था। तब से लेकर अब तक भारत लगातार इस ट्रॉफी को जीतता आ रहा है। ऐसे में कंगारू टीम इस बार इस ट्रॉफी को जीतने के लिए पूरा जोर लगाने वाली है।
लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के दिग्गज पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह, माइकल वॉन और एडम गिलक्रिस्ट ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है। इन तीनों दिग्गजों ने हाल ही में क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल में हिस्सा लिया, जहां तीनों ने सीरीज जीतने को लेकर अपनी राय दी।
2 ने ऑस्ट्रेलिया और 1 ने भारत की जीत की भविष्यवाणी की
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह का मानना है कि टीम इंडिया एक बार फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) जीतने जा रही है। उनकी भविष्यवाणी है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम यह सीरीज 3-2 से जीतने जा रही है।
पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी माइकल वॉन का भी मानना है कि ऑस्ट्रेलिया अपने घर में भारत को हराने जा रहा है। वे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को 3-1 से हराने जा रहे हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलरिच का मानना है कि कंगारू टीम भारत को 3-2 से हराने जा रही है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में दो बार हराया
बताते चले कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) से पहले हर बार पूर्व खिलाड़ियों ने ऐसी ही भविष्यवाणी की है। लेकिन पिछले काफी समय से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा दिखाया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार दो बार हराया है।
ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस बार भी टूर्नामेंट जीतने की फेवरेट है। हालांकि, यह भी सच है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया को हल्के में लेना बड़ी गलती हो सकती है। क्योंकि उनके पास कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
ये भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों के दम पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगाएगी टीम इंडिया
ये भी पढ़ें: 6 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले हैं हार्दिक पंड्या, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर मची खलबली