आईपीएल 2020 ने इस कारण से अब बढ़ा दी है भारतीय कप्तान विराट कोहली की चिंता, जाने वजह
Published - 14 Oct 2020, 07:03 PM

आईपीएल के खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जिसके लिए टीम के खिलाड़ियों का ऐलान भी बहुत जल्द हो सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता टीम इंडिया का चयन करते वक्त खिलाड़ियों के आईपीएल फ़ॉर्म पर भी जरूर ध्यान देंगे। अगर चयनकर्ता आईपीएल के आंकड़ों के आधार पर खिलाड़ियों को मौका देंगे तो टीम के चयनकर्ताओं के लिए टीम चुनने में बड़ी चुनौती हो सकती हैं। क्योंकि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं।
वही टीम में शामिल होने के बाद कौन से खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे यह टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए बड़ी चिंता की बात होगी। इसी क्रम में हम बात करेंगे उन सलामी बल्लेबाजों के बारे में जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहें है।
खिलाड़ियों का शानदार बढ़ा रहा है कोहली की चिंता
आईपीएल के मौजूदा सीजन कई भारतीय सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा हैं, इस आईपीएल सीजन बेस्ट प्रदर्शन करने वाले ओपनर बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, शुभमन गिल और देवदत्त पडीक्कल लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहें है।
अब चयनकर्ताओ के लिए बड़ी चुनौती यह होगी को वह इन 7 सलामी बल्लेबाजों में कौन से ओपनर को टीम इंडिया में शामिल करेंगे। वही टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए भी चिंता का विषय यह है की क्या वह युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे या टीम के अनुभवी खिलाड़ियों की ओर जाएंगे।
अगर युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें तो एक युवा खिलाड़ी देवदत्त पडीक्कल तो आईपीएल में विराट कोहली की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहें है, जो की टीम इंडिया में जगह बनाने के प्रवल दावेदारों में से एक है। वही शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहें हैं। पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल और केएल राहुल से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है।
इन खिलाड़ियों को मौका मिलना लगभग तय
आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने वाले ओपनर बल्लेबाजों में रोहित शर्मा को मौका मिलना लगभग तय है, क्योंकि रोहित शर्मा लंबे समय से शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया बिल्कुल निकालना नहीं चाहेगी वही शॉर्ट फॉर्मेट में शिखर धवन को भी मौका मिलना लगभग तय है।
जबकि मयंक अग्रवाल की बात करें तो वह टेस्ट टीम का हिस्सा जरूर हैं, लेकिन टी-20 क्रिकेट और वनडे से अभी भी बाहर हैं लेकिन वह फिलहाल टीम में जगह बनाने के प्रवल दावेदार हैं।
वहीं केएल राहुल भी सीमित ओवर की टीम का लगातार प्रतिनिधित्व कर रहें हैं, लेकिन केएल राहुल के लिए अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या केएल राहुल को टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने का मौका मिलेगा, क्योंकि फिलहाल आईपीएल में वह लगातार शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश कर रहे हैं और भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।