इन 7 IPL टीमों के कप्तानों में से कौन से कप्तान अगले साल भी बरकरार रख पायेंगे ये जिम्मेदारी

author-image
पाकस
New Update
इन 7 IPL टीमों के कप्तानों में से कौन से कप्तान अगले साल भी बरकरार रख पायेंगे ये जिम्मेदारी

IPL 2021 का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। इस चरण के शुरू होते ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया। इसका मतलब है कि अगले सीजन में बैंगलोर की टीम किसी और की अगुआई में खेलती दिखाई देगी।

 वैसे अभी तक तो कोहली की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फिर भी वो और बेहतर करने की कोशिश कर रही है। वैसे यह सीजन सिर्फ कोहली ही नहीं बल्कि कई और आईपीएल कप्तानों का यह अंतिम आईपीएल साबित हो सकता है। आज हम सभी आईपीएल कप्तानों के बारे में बताएंगे और वक्त बताएगा कि अगले सीजन में कौन कप्तान बना रहेगा और कौन नहीं।

ये हैं सभी टीमों के कप्तान

1. महेंद्र सिंह धोनी

dhoni ipl

IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से ही सबसे बुद्धिमान कप्तान रहे हैं। उनकी अगुआई में टीम ने कुल तीन बार आईपीएल का ख़िताब जीता है। वैसे अभी तक सबसे ज्यादा 212 मैच खेल चुके धोनी ने विकेट के आगे और पीछे, दोनों ही जगह से टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन किए हैं। लेकिन, अब वो 40 साल के हो चुके हैं और साथ ही यह आईपीएल उनका अंतिम माना जा रहा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि अगले साल हमे एक नया चेन्नई टीम का कप्तान दिख सकता है।

2. ओएन मॉर्गन

morgan ipl

कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान ओएन मॉर्गन वर्तमान में ज्यादा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। IPL 2020 में कप्तानी सम्भालने के बाद से वो कुल 15 मैचों में अगुआई कर चुके हैं, लेकिन जीत सिर्फ 5 ही मैचों में हासिल हुई है। 9 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वर्तमान सत्र में भी उनकी टीम 8 मैचों में से सिर्फ 3 ही जीत सकी है और छठे स्थान पर काबिज है। ऐसे में हो सकता है कि अगले सीजन में उनसे कप्तान होने का हक छीन लिया जाए।

3. संजू सैमसन

sanju

राजस्थान रॉयल्स के युवा कप्तान संजू सैमसन ने IPL के 14वें सीजन के अपने पहले मैच में ही शानदार शतक लगाकर सभी का मन मोह लिया था। हालांकि इस सीजन में वो ज्यादा जीत नहीं दिलवा सके हैं। क्योंकि टीम अभी भी पांचवें स्थान पर मौजूद है।

 संजू की कप्तानी का यह पहला साल है और टीम ने 8 में से 4 मैच जीते और चार ही गंवाए भी हैं। ऐसे में अगले सीजन में उनसे कप्तानी करवानी है या नहीं, यह सब इस सीजन में उनकी अगुआई में टीम के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। 

4. केन विलियमसन

kane williamson-IPL 2021

सनराइजर्स हैदराबाद के वर्तमान कप्तान केन विलियमसन ने 2021 के सीजन के पहले चरण में टीम के अंतिम मैच में कप्तानी का भार सम्भाला था। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल उनसे पहले काफी सालों तक डेविड वार्नर ने हैदराबाद की अगुआई की थी।

 उन्होंने टीम को एक बार (IPL 2016) विजेता भी बनाया था। बावजूद इसके टीम प्रबंधन ने उनको हटा दिया। अब इस सीजन में टीम किस प्रकार का प्रदर्शन करती है और अगले साल फिर से केन ही अगुआई करते हैं तो यह सब टीम के प्रदर्शन पर ही निर्भर करता है।

5. केएल राहुल

ipl rahul

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने जब टीम की कप्तानी सम्भाली थी तब टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब हुआ करता था। 2020 से लेकर अभी तक कुल 22 मैचों की कप्तानी कर चुके राहुल ने सिर्फ 8 ही मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 12 में हार मिली है।

 हालांकि इस दौरान उनकी बल्लेबाजी में कोई फर्क नहीं पड़ा है। फिर भी टीम को वो ज्यादा फायदा नहीं दिलवा सके हैं। अगर उनकी कप्तानी का हाल ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही IPL फ्रेंचाइजी उनसे कप्तानी का हक छीन भी सकती है।

6. ऋषभ पंत

pant ipl

दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान ऋषभ पंत ने IPL 2021 में ही टीम की कमान सम्भाली है। दरअसल टीम को एक ऐसे अगुआ की जरुरत थी जो लंबे समय तक कप्तानी करने के साथ ही आक्रामक भी हो और ऋषभ पंत के पास ये सभी खूबियां मौजूद हैं।

 उनके नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर अभी चोटिल हैं, जिसके लिए ऋषभ को उनके विकल्प के तौर पर चुना गया। वैसे इस सीजन में अभी तक तो दिल्ली का प्रदर्शन शानदार ही रहा है, टीम शीर्ष दो में शामिल है। ऐसे में अभी तो ऋषभ की कप्तानी सम्भाली हुई ही है। बाकी समय पर है कि क्या होता है भविष्य में।

7. रोहित शर्मा

rohit sharma

मुंबई इंडियंस के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हर समय खुद को साबित किया है। बल्लेबाजी के साथ ही कप्तानी करते हुए टीम को सबसे सफल बनाते हुए कुल 5 बार खिताब जीत चुके इस खिलाड़ी ने आईपीएल टीम के साथ ही राष्ट्रीय टीम को भी कई मैच जिताऊ खिलाड़ी दिए हैं।

 123 IPL मैचों में कप्तानी करते हुए 72 में जीत दर्ज कर 60.16 के प्रतिशत के साथ वो सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी हमेशा की आदत है कि टूर्नामेंट के कुछ मैच हारते हैं और अचानक से ही ट्रॉफी जीत लेते हैं। अब ऐसे धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए कोई भी उनसे कप्तानी नहीं छीन सकता है। हां, वो खुद ही कप्तानी का फैसला करते हैं तो बात ही कुछ और है।

महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा केन विलियमसन संजू सैमसन केएल राहुल ऋषभ पंत आईपीएल 2021 ओएन मॉर्गन