Shoaib Akhtar: पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पड़ोसी टीम क्रिकेट के तीनों ही डिपार्टमेंट में कमजोर नजर आई। पाकिस्तान की टीम को पहले अमेरिका और फिर भारत ने मैच में हार गया। यही वजह रही कि टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। खराब प्रदर्शन के बाद पूरी दुनिया में पाकिस्तान टीम की बेइज्जती हो रही है।
वहीं पड़ोसी देश में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद फैंस और दिग्गज भी आलोचना कर रहे हैं। इसके साथ ही बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर भी लगातार सवाल उठा रहे हैं। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी खराब प्रदर्शन को लेकर बाबर की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं।
Shoaib Akhtar ने बाबर आजम की कप्तानी पर उठाए सवाल
- पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर(Shoaib Akhtar) ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन पर कप्तान बाबर आजम पर तीखा हमला बोला है।
- अख्तर का कहना है कि बाबर कप्तानी के लायक नहीं है। फिर उसे कप्तान क्यों बनाया गया।
"किस आइंस्टीन ने बाबर को कप्तान बनाया"- अख्तर
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बट स्पोर्ट्स टीवी पर बात करते हुए कहा,
"बाबर आजम को सबसे पहले कप्तान किसने बनाया। वैसे, आइंस्टीन कौन था? मैं उस व्यक्ति को जानना चाहता हूं। क्या वह इस पद के लिए योग्य है? क्या उसे कप्तानी के बारे में एक-दो बातें पता हैं? मैं कह रहा हूं कि बाबर कप्तानी के लायक नहीं है।"
बाबर वनडे में भी अपनी जगह नहीं बना पाएंगे
शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आगे बाबर की जमकर बेइज्जती करते हुए कहा,
"अब बाबर का क्या होगा? वह नंबर 4 पर आएंगे। उन्हें मैच फिनिश करना होगा। उन्हें मैच जीतना होगा, अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो वह टी20 टीम में अपनी जगह नहीं बचा पाएंगे। मैं अभी बता रहा हूं। अगर वह फिनिश नहीं करेंगे तो वह वनडे टीम में भी अपनी जगह नहीं बचा पाएंगे।
फिनिशर बाबर को फिर से आना होगा। तभी कैरेक्टर सामने आता है। उन्हें उस तरह की पोजिशन में आना होगा। मैं बाबर से दो टूक कह रहा हूं, अगर सुपरस्टार बने रहना है तो पहले मैच फिनिश करना सीखो।"
बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की चर्चा
- गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान में हलचल मची हुई है। खराब कप्तानी को लेकर बाबर आजम सभी के निशाने पर हैं। ऐसे में उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग भी हो रही है।
- इसके अलावा 8 से 9 खिलाड़ी को बाहर करने कि मांग भी हो रही है।
- बता दें कि बाबर आजम को T20 वर्ल्ड कप में दोबारा कप्तानी मिली है ।
- पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था और उनकी जगह शाहीन अफरीदी को टी20 में कप्तान बनाया गया था।
- लेकिन जैसे ही टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आया, बाबर को फिर से यह जिम्मेदारी दे दी गई।
यह भी पढ़ें: अगर भारत हार जाता है T20 वर्ल्ड कप 2024 तो बलि का बकरा बनेगा ये खिलाड़ी, रोहित-विराट छुपा लेंगे अपनी गलती