टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 4 सेमीफाइनलिस्ट मिल चुके हैं. ग्रुप-1 से भारत और अफगानिस्तान की टीम को टिकट मिला है. भारतीय टीम पॉइंट टेबल में टॉपर है. जबकि ग्रुप-2 से साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने क्वालिफाई किया है.
इन दोनों मैचों में बारिश का सांया मंडरा रहा है. इंद्र देवता इन दोनों सेमीफाइनल मैचों का मचा किरकिरा कर सकता है. अगर, बारिश के चलते मैच नहीं होता है तो कौन-2 टीमें फाइनल में जाएगी. आइए इस रिपोर्ट में समझते हैं क्या समीकरण है...
Semi Final-1, AFG vs SA: बारिश डाल सकती है अडंगा
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका (AFG vs SA) के बीच होगा.
- यह मुकाबला 26 जून को ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. यहां से निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है.
- मौसम विभाग के पूर्वाअनुमान के मुताबिक 40 फीसद बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.
- यह मैच बारिश के कारण रद्द हो सकता है. बता दें कि इस मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.
Semi Final-2, IND vs ENG: हो सकता है रद्द
- टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जाएगा.
- यह मैच 27 जून को प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में होगा. इस मैच को लेकर भी निराश करने वाली खबर सामने आ रही है.
- ताजा रिपोर्ट के अनुसार दूसरे सेमीफाइनल में 80 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है.
- यानी मैच पर पूरी तरह से बारिश का सांया है फैंस का मजा बारिश के चलते किरकिरा हो सकता है.
If India Vs England and Afghanistan Vs South Africa cannot be completed due to poor weather:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 26, 2024
- India and South Africa will play the Final due to Super8 Group topping. pic.twitter.com/BVUvKLnFhT
T20 World Cup 2024: इन 2 टीमों को मिलेगा फाइनल का टिकट
- जाहिर सी बात है कि बारिश के कारण दोनों सेमीफाइनल रद्द होते हैं तो ऐसे में फैंस के मन में कई तरह के सवाल चल रहे होंगे.
- मान लिया जाए कि सेमीफाइन मैच रदद हो जाते हैं तो कैसे तय किया जाएगा कौन- सी 2 टीमें फाइनल में पहुंचेगी.
- इसका जवाब बड़ा ही सरल है बता दें कि ग्रुप-1 और ग्रुप-2 में जो भी टीमें पॉइंट टेबल में शीर्ष यानी टॉप पर होगी.
- उन्हें फाइनल का टिकट मिल जाएगा. इस समीकरण के तहत अफगानिस्तान और इंग्लैंड को भारी नुकसान होगा.
- जबकि फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा सकता है.
यह भी पढ़े: रोहित शर्मा के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत की सबसे बड़ी दुश्मन टीम हुई T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर, ट्रॉफी जीतना तय