WTC टेबल में अभी कौन से स्थान पर हैं भारत? वेस्टइंडीज को अगर 2-0 से हराएगी तो पहुंचेगी फाइनल या नहीं, जानें पूरा समीकरण

Published - 01 Oct 2025, 04:09 PM | Updated - 01 Oct 2025, 04:10 PM

WTC Table

WTC Table: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र के लिए काफी अहम होने वाली है, क्योंकि इससे पहले टीम इंडिया साल 2025 के फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी, लेकिन इस बार वह इस गलती को दोबारा दोहराना नहीं चाहेगी।

चलिए आपको बताते हैं कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Table) में भारत की वर्तमान स्थिति क्या है और अगर भारतीय टीम वेस्टइंडीज को 2-0 से हराती है तो क्या वह सीधा फाइनल में पहुंच जाएगी। जानें क्या है पूरा समीकरण।

WTC Table में अभी कौन से स्थान पर हैं भारत?

भारतीय टीम ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के साइकिल (WTC Table) में अभी तक सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली है। यह सीरीज इंग्लैंड की सरजमीं पर खेली गई थी जो कि दो-दो की बराबरी पर समाप्त हुई थी। जबकि सीरीज का चौथा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।

ऐसे में भारतीय टीम वर्तमान (1 अक्टूबर 2025) की अंक तालिका (WTC Table) में पां मैचों में दो जीत और दो हार के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है। जबकि पहले पर ऑस्ट्रेलिया और दूसरे पर श्रीलंकाई टीम मौजूद है। भारतीय टीम का जीत प्रतिशत फिलहाल 44.67 का है, लेकिन अगर टीम वेस्टइंडीज सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो फिर इसमें बढ़ोतरी हो सकती है।

वेस्टइंडीज को 2-0 से हराने पर क्या भारत को होगा फायदा?

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया दोनों टेस्ट जीतकर कैरेबियाई टीम का सुपड़ा साफ करना चाहेगी ताकि वह आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 अंक तालिका (WTC Table) में बेहतर स्थान पर पहुंच सके।

अगर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतने में सफल होती है तो फिर वह अंक तालिका (WTC Table) के टॉप दो के अंदर पहुंच जाएगी और फाइनल के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी।

क्योंकि दो मैच जीतने पर भारत का जीत प्रतिशत श्रीलंका के जीत प्रतिशत 66.67 से बेहतर हो जाएगा, जिससे उन्हें तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंचने में मदद मिलेगी और श्रीलंका एक स्थान गिरकर तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी।

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए अपडेटेड टीम का दोबारा किया गया चयन, अब ये 15 खिलाड़ियों को मौका

कहां-कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

मेजबान टीम का मेहमान टीम से पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास यह मैच जीतने का शानदार मौका होगा, क्योंकि जब से इस स्टेडियम का निर्माण हुआ है, तब से वेस्टइंडीज ने यहां पर एक भी मैच नहीं खेला है।

ऐसे में उन्हें यहां की पिच को समझने में थोड़ा वक्त लग सकता है, जितनी देर में भारतीय स्पिनर कैरेबियाई बल्लेबाजों पर अपना शिकंजा कस सकते हैं। वहीं, दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

यहां पर वेस्टइंडीज टीम को स्पिन खेलने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि टीम में अधिकांश खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें भारत की स्पिन ट्रैक पर खेलने का अनुभव बिल्कुल भी नहीं है, जिसका फायदा यकीनन गिल एंड कंपनी उठा सकती है।

WTC पॉइंट्स टेबल अपडेट

क्रम संख्याटीममैच (M)जीत (W)हार (L)टाई (T)ड्रॉ/कोई परिणाम नहीं (D/N/R)पॉइंट्स (PT)प्रतिशत (PCT)
1ऑस्ट्रेलिया3300036100
2श्रीलंका210011666.67
3भारत522012846.67
4इंग्लैंड522012643.33
5बांग्लादेश20101416.67
6वेस्ट इंडीज3030000

नोट: टेबल में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और गत विजेता साउथ अफ्रीका का नाम नहीं है, क्योंकि उन्होंने अभी तक एक भी सीरीज नहीं खेली है।

India vs West Indies Test Preview in Hindi: पहले मैच में कैरेबियाई टीम की असली परीक्षा, जानें पिच, मौसम और संभावित XI

Tagged:

shubman gill team india WTC Points Table India vs West Indies
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

टीम इंडिया की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कर रहे हैं।

नहीं, भारतीय टीम वेस्टइंडीज को 2-0 से हराने पर सीधे फाइनल में नहीं पहुंचेगी, लेकिन वह अंक तालिका में टॉप दो में पहुंच जाएगी और अपनी स्थिति को मजबूत कर लेगी।