ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के बाद अब कब टीम इंडिया के लिए खेलेंगे कोहली-रोहित? आज ही नोट कर लें तारीख

Published - 25 Oct 2025, 10:29 AM | Updated - 25 Oct 2025, 10:31 AM

Virat Kohli

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। सीरीज के दो मुक़ाबले खेले जा चुके हैं जिसमे भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था और तीन मैचों की सीरीज को 0-2 से गवां दिया हैं।

भारतीय टीम अब सीरीज का आखिरी मुक़ाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेलेगी। इस सीरीज में और इस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) का आखिरी मैच होगा। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं की इसके बाद विराट और रोहित कब और किस सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। आइये जानते हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे का आखिरी वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला आज यानि 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। पहले दो मैचों में भारत की हार के बाद अब टीम की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज का समापन सम्मानजनक तरीके से करने पर होगी।

इस मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) भी टीम के प्रमुख बल्लेबाज होंगे। वहीं कोच गौतम गंभीर ने साफ कहा है कि टीम में अब हर खिलाड़ी को प्रदर्शन के दम पर ही जगह मिलेगी, इसलिए यह मैच कई खिलाड़ियों के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

इस वनडे सीरीज में नज़र आएंगे रोहित और Virat Kohli

इस ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम का अगला बड़ा असाइनमेंट घर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज होगी, जिसमें एक बार फिर रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर नजर आ सकते हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी और इसका आयोजन भारत में ही किया जाएगा।

इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका की टीम अपनी मजबूत गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है।

भारतीय परिस्थितियों में भी अफ्रीकी गेंदबाजों ने कई बार शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे यह मुकाबले और भी रोमांचक बनेंगे।

ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नई टीम इंडिया का हुआ ऐलान, चयनकर्ताओं ने बाहर निकाले 8 स्टार खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका की टीम नवंबर 2025 में भारत दौरे पर आएगी, जहां वह दो टेस्ट, तीन वनडे और पाँच टी20I मैचों की सीरीज खेलेगी। वनडे सीरीज का आगाज़ 30 नवंबर से होगा, जिसमें पहला मुकाबला रांची में खेला जाएगा।

इसके बाद दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर और तीसरा व अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

यह तीन मैचों की वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगी, क्योंकि यह आने वाले साल के बड़े टूर्नामेंटों की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

तारीखमुकाबलास्थानसमय
रविवार, 30 नवम्बर 2025पहला वनडेजेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांचीदोपहर 1:30 बजे
बुधवार, 3 दिसम्बर 2025दूसरा वनडेशहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुरदोपहर 1:30 बजे
शनिवार, 6 दिसम्बर 2025तीसरा वनडेएसीए–वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनमदोपहर 1:30 बजे

ये भी पढ़े : रोहित-Virat Kohliनहीं सिडनी ODI खेलकर ये 2 खिलाड़ी कर सकते संन्यास का ऐलान, बढ़ती उम्र के चलते लेंगे फैसला

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma IND VS SA ind vs aus

विराट कोहली और रोहित शर्मा अगली बार 30 नवंबर से शुरू होने वाली भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

यह तीन मैचों की वनडे सीरीज भारत में खेले जाएगी — रांची, रायपुर और विशाखापट्टनम में।