रफ्तार के बादशाह मयंक यादव कब करेंगे टीम इंडिया में डेब्यू, जय शाह ने दी बड़ी अपडेट

Published - 18 Aug 2024, 05:06 AM

Mayank Yadav

आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी की रफ्तार से सबको हैरान करने वाले मयंक यादव (Mayank Yadav) अभी तक टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं कर पाए हैं। चोटिल होने की वजह से उन्हें भारत के लिए पदार्पण करने का मौका नहीं मिल सका है। लेकिन भारतीय फैंस उन्हें टीम इंडिया की जर्सी में देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। ऐसे में वे टीम में उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस कड़ी में जय शाह ने फैंस को बड़ा अपडेट दिया और बताया कि मयंक यादव (Mayank Yadav) को भारतीय टीम में जगह मिलेगी या नहीं।

Mayank Yadav के डेब्यू को लेकर जय शाह ने दिया बड़ा बयान

  • भारतीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) ने आईपीएल 2024 में अपनी कातिलाना गेंदबाजी से दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी। वह टूर्नामेंट में बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए।
  • लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के लिए डेब्यू करते हुए उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। इसके चलते वह बैक टू बैक दो मैच में वह प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल करने में कामयाब रहे।
  • हालांकि, आईपीएल 2024 के चार मुकाबले खेलने के बाद वह चोटिल हो गए और उन्हें पूरे सीजन से बाहर होना पड़ा। इस समय वह बेंगलुरू में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे हैं।

Mayank Yadav की चोट को लेकर मिला अपडेट

  • इस बीच जब जय शाह (Jay Shah) से मयंक यादव (Mayank Yadav) और मोहम्मद शमी की चोट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि
  • "मोहम्मद शमी को लेकर आपका सवाल सही है, लेकिन मैं मयंक यादव को लेकर कोई जवाब नहीं दे सकता क्योंकि इसकी कोई गारंटी नहीं है कि वह टीम में होंगे या नहीं."
  • "लेकिन वह संभावित रूप से एक अच्छा तेज गेंदबाज है, और हम उसकी देखभाल कर रहे हैं. वह वर्तमान में एनसीए में है. शमी फिलहाल एनसीए में हैं क्योंकि वह अनुभवी हैं और हमें ऑस्ट्रेलिया में उनकी जरूरत है."

Mayank Yadav की होगी टीम इंडिया में एंट्री!

  • गौरतलब है कि जय शाह ने अपने बयान में कहा है कि बीसीसीआई मयंक यादव को आजमाना चाहती है। लिहाजा, यदि वह जल्द रिकवर कर लेते हैं तो उन्हें IND vs BAN टी20 सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
  • घरेलू स्तर पर 14 टी20 की 13 पारियों में उन्होंने 19 विकेट झटकी है। जबकि 17 लिस्ट ए मैच में उन्होंने 34 सफलताएं हासिल की है। एक फर्स्ट क्लास मैच में वह दो विकेट निकाल पाए।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की कमान संभालने वाले इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, नए नवेले प्लेयर की कप्तानी में खेलने को हुआ मजबूर

यह भी पढ़ें: अचानक चंद पैसों के लिए कार्तिक का डोला मन, भारत को धोखा देकर UAE की टीम में हो गए शामिल

Tagged:

indian cricket team Gautam Gambhir bcci jay shah Mayank Yadav
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर