विराट कोहली कब कहां और कितने बजे से खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी के मैच, सभी डिटेल्स का हुआ अधिकारिक ऐलान

Published - 03 Dec 2025, 11:18 AM

Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का संस्करण खेलने के लिए तैयार हो गए हैं। कोहली के हामी भरने से फैंस का फी खुश हैं, क्योंकि लंबे समय बाद वह विराट कोहली को दिल्ली की जर्सी पहनकर खेलते हुए दिखाई देंगे।

बता दें कि, डीडीसीए की तरफ से भी पुष्टि कर दी गई है कि विराट कोहली (Virat Kohli) विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे। विराट कोहली आखिरी बार साल 2010 में दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे। लेकिन अब 15 साल बाद एक बार फिर वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं।

Virat Kohli विजय हजारे खेलने के लिए तैयार

शुरुआत में विराट कोहली (Virat Kohli) विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का सीजन खेलने के लिए मना कर रहे थे, लेकिन बीसीसीआई पदाधिकारियों से बात करने के बाद उन्होंने अपनी सहमति दे दी है।

पीटीआई को DDCA प्रेसिडेंट रोहन जेटली ने बताया कि ‘’उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है। वे कितने मैच खेलेंगे, यह अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, उनकी टीम में वापसी से दिल्ली ड्रेसिंग रूम को बहुत बढ़ावा मिलेगा।"

कितने मैच खेलेंगे कोहली?

विराट कोहली (Virat Kohli) विजय हजारे ट्रॉफी में पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह केवल तीन मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे और इसके बाद वह अपने परिवार के पास वापस लंदन लौट जाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबकि विराट कोहली आगामी टूर्नामेंट में केवल तीन मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, जिसमें शुरुआती दो मैच, जो कि 24 और 26 दिसंबर को खेले जाने हैं, में खेलते दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद वह सीधा 6 जनवरी को रेलवे के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक इसी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

अंतिम 2 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, कोहली के खेमे के 6 तो गंभीर के गुट के 8 खिलाड़ियों को जगह

कहां खेलेंगे Virat Kohli मैच?

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली की टीम के सभी मैच बेंगलुरू में खेले जाने जाएंगे। जहां शुरुआती पांच मैच अलूर में खेले जाएंगे तो अंतिम दो मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होंगे। माना जा रहा है कि विराट कोहली शुरुआती दो मैच जो कि अलूर में खेले जाएंगे उनके लिए उपलब्ध रहेंगे और अंतिम दो मैच दो कि 6 और 8 जनवरी को खेले जाएंगे, उसमें 6 जनवरी वाला मैच खेल सकते हैं।

यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू हो सकते हैं। 6 जनवरी वाला मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा और इस मैच के दौरान भारी संख्या में प्रशंसक विराट कोहली (Virat Kohli) को खेलते देखने के लिए पहुंच सकती है। बता दें कि, जब कोहली आखिरी बार दिल्ली के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने के लिए मैदान पर उतरे थे, उस समय 12 हजार से अधिक फैंस मैच देखने पहुंचे थे।

विशाखापत्तनम ODI के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गंभीर के गुट के 9 तो रोहित के पक्ष के 6 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

Virat Kohli Vijay Hazare Trophy Domestic Cricket DDCA
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बीसीसीआई पदाधिकारियों से बात करने के बाद विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का सीजन खेलने के लिए अपनी सहमति दी है।

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली के शुरुआती पांच मैच अलूर और बाकी के दो मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे।