एशिया कप 2025 में नहीं मिला मौका, तो वाशिंगटन सुंदर ने छोड़ा भारत, अब इस मुल्क से खेलने का किया ऐलान

Published - 11 Sep 2025, 08:18 PM | Updated - 11 Sep 2025, 11:38 PM

When Washington Sundar Did Not Get Chance In Asia Cup 2025 He Left India Now Announced To Play For This Country

Washington Sundar: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2025 का हिस्सा है। टीम इंडिया ने यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच भी जीत लिया है। अब टीम इंडिया को अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ में खेलना है।

इस मैच में भी यूएई के खिलाफ उतरी प्लेइंग-11 नजर आ सकती है। एशिया कप 2025 में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे। पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी उनके टीम में शामिल न होने पर सवाल उठाया था।

लेकिन अब एशिया कप में मौका न मिलने पर सुंदर ने विदेशी मुल्क का हाथ थाम लिया है। वो अब विदेशी टीम के लिए खेलते दिखाई देने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया में दिख रही ये 2 बड़ी कमी, इन्हें सबसे पहले सुधारने की जरुरत

एशिया कप में नहीं मिला मौका Washington Sundar को मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को टी-20 फॉर्मेंट में आयोजित हुए एशिया कप में मौका नहीं मिला है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सुंदर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक मैच में शतक भी लगाया था। जिसके बाद माना जा रहा था कि उन्हें एशिया कप में कोच गौतम गंभीर जरूर मौका देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। सुंदर को टीम में मौका न मिलने पर वो अब विदेशी टीम के साथ खेलते दिखाई देंगे।

Washington Sundar अब विदेशी टीम के लिए खेलेंगे

ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) अब विदेशी टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे। दरअसल, ऑलराउंडर खिलाड़ी सुंदर ने इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी दो राउंड में हैम्पशर की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं।

हैम्पशर द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट जरिए बताया गया है कि टीम 15 से 18 सितंबर तक कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉनटन में समरसेट का सामना करेगी, जिसके बाद 24 से 27 सितंबर तक यूटिलिटा बाउल में मौजूदा चैंपियन सरे से भिड़ेगी। इन दोनों मैचों में वो टीम का हिस्सा होंगे।

हैम्पशायर के क्रिकेट निदेशक जाइल्स व्हाइट ने बताया है कि "काउंटी चैंपियनशिप के लिए वाशिंगटन को क्लब में लाकर हमें खुशी हो रही है। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी सीरीज शानदार रही। समरसेट और सरे के खिलाफ आने वाले 2 बड़े मैचों में वह अहम भूमिका निभाएंगे।"

इंग्लैंड दौरे पर सुंदर ने बनाए थे 284 रन

ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज पर 47 की औसत से 284 रन बनाए थे, जिसमें ओल्ड ट्रैफर्ड में उनका पहला शतक भी शामिल था। साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया था।

सुंदर साल 2022 के बाद से यह पहली बार काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप में वो लंकाशर का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ अपने पहले मैच में पांच विकेट भी लिए थे।

कैसा रहा है Washington Sundar का प्रदर्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अभी तक 13 टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 44.2 की औसत से 752 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। साथ ही 28.5 की औसत से 32 विकेट भी लिए हैं, जिनमें तीन बार 4 विकेट हॉल और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा शामिल है।

लेकिन उन्हें एशिया कप की स्क्वाड में स्थान नहीं मिला है। सुंदर का फर्स्ट क्लास करियर भी काफी शानदार रहा है। उन्होंने 40 मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाजी में उन्होंने 28.09 की औसत से 91 विकेट लिए। साथ ही बल्लेबाजी में उन्होंने 34.27 की औसत के साथ 1,885 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK HEAD TO HEAD RECORD: अब तक किस टीम का रहा हैं पलड़ा भारी? जानें कागजों में क्या कहते रिकॉर्ड्स

Tagged:

team india County Championship asia cup Washington Sundar Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

काउंटी चैंपियनशिप 2022 में वाशिंगटन सुंदर ने लंकाशायर की ओर से खेलते हुए नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ मुकाबले में अपना डेब्यू किया था। जहां उन्होंने पहली पारी में 76 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। हालांकि, दूसरी पारी में कोई विकेट नहीं ले सके थे।

वाशिगंटन सुंदर ने इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी दो राउंड में हैम्पशर की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। टीम 15 से 18 सितंबर तक कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉनटन में समरसेट का सामना करेगी, जिसके बाद 24 से 27 सितंबर तक यूटिलिटा बाउल में मौजूदा चैंपियन सरे से भिड़ेगी। इन दोनों मैचों में वो टीम का हिस्सा होंगे।