पाकिस्तान के खिलाफ दिग्गजों ने खेलने से किया मना, तो बोर्ड ने IPL खेलने वाले इन 5 खिलाड़ियों को दी जगह
Published - 07 Aug 2025, 01:53 PM | Updated - 07 Aug 2025, 11:34 PM

Table of Contents
Pakistan: अगले महीने एशिया कप 2025 का आयोजन होने वाला है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को अपना पहला मैच 10 सिंतबर को खेलना है। इसके बाद टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेज मैच भारत बनाम पाकिस्तान 14 सितंबर को खेला जाएगा। लेकिन हाल ही में जब भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम आमने-सामने आई थी, तो टीम इंडिया के दिग्गजों ने पाक टीम संग खेलने से इनकार कर दिया था।
अब बोर्ड ने टीम का ऐलान किया है। जिसमें कुल 15 खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है। लेकिन खास बात ये है कि इस स्क्वाड में आईपीएल खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को भी स्थान मिला है। भारतीय दिग्गजों द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) संग खेलने से मना करने के बाद इस टीम का ऐलान काफी सुर्खियों में है।
Pakistan के खिलाफ टीम इंडिया ने खेलने से किया इनकार
भारत और पाकिस्तान (Pakistan) की टीमें 14 सितंबर को एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी। यहां पर टी-20 फॉर्मेट में दोनों टीमों को टकराना होगा। लेकिन हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में जब भारत और पाकिस्तान (Indis vs Pakistan) के बीच मैच होना था, तो युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम टीम ने खेलने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद अब सभी की नजरें एशिया कप में दोनों टीमों की भिड़ंत पर टिकी हैं।
बोर्ड ने किया टीम का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) को वेस्टइंडीज की मेजबानी में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। ये सीरीज एशिया कप 2025 से पहले खेली जाएगी। सीरीज का पहला मैच 8 अगस्त, दूसरा मुकाबला 10 अगस्त और तीसरा मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा।
तीनों ही मैच त्रिनिदाद में खेले जाने वाले हैं। इसके लिए वेस्टइंडीज बोर्ड ने 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। कप्तानी शाई होप के हाथ में दी गई है। इस टीम में आईपीएल में हिस्सा लेने वाले 5 खिलाड़ियों को भी स्थान दिया गया है।
IPL खेलने वाले इन 5 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
वेस्टइंडीज के लिए जो टीम सामने आई है, उसमें आईपीएल में चुने जाने वाले खिलाड़ियों को भी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में मौका दिया गया है।
- शमर जोसेफ- कैरेबियाई टीम के 25 साल के गेंदबाज शमर जोसेफ को स्क्वाड में स्थान मिला है। वो इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे थे। उन्होंने ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम के लिए सिर्फ एक मैच खेला था।
- शेरफेन रदरफोर्ड: 25 साल के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड को इस साल गुजरात टाइटंस टीम में चुना गया था। उन्होंने शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम के लिए 13 मैचों में 291 रन बनाए थे।
- रोमारियो शेफर्ड- 30 साल के वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड को भी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। वो इस साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे। उन्होंने 6 मैचों में 70 रन बनाने के साथ ही 8 विकेट भी हासिल किए हैं।
- शाई होप- 31 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप, जोकि पाकिस्तान के खिलाफ टीम के कप्तान हैं। उन्होंने साल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ आईपीएल खेला है।
- एविन लुईस- वेस्टइंडीज के खिलाड़ी इविन लुईस ने साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ आईपीएल खेला है। वो अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलते नजर आएंगे।
Pakistan के खिलाफ वेस्टइंडीज शेडयूल-
मैच | तारीख | स्थान |
पहला वनडे | 8 अगस्त | त्रिनिदाद |
दूसरा वनडे | 10 अगस्त | त्रिनिदाद |
तीसरा वनडे | 12 अगस्त | त्रिनिदाद |
वेस्टइंडीज की वनडे टीम
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, जेडियाह ब्लेड्स, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडकश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर