मैनचेस्टर टेस्ट के बाद काउंटी टीम की भी प्लेइंग 11 से बाहर किया गया ये खिलाड़ी, सरेआम बोर्ड ने की इंटरनेशनल प्लेयर की बेइज्जती
Published - 22 Jul 2025, 10:01 PM

Table of Contents
Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच भले ही ओवल के मैदान पर खेला जाना है। लेकिन सीरीज का चौथा मैच, जोकि मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा, वो भी किसी डिसाइडर से कम नहीं है। अगर भारतीय टीम को सीरीज जीतने की उम्मीद जारी रखनी है, तो हर हालात में ये सीरीज जीतनी होगी।
लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) से पहले हम आपको यहां पर एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं। जिसे प्लेइंग-11 में स्थान नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें काउंटी से भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ये खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें मैदान पर उतरने का मौका कप्तान और कोच ने अभी तक नहीं दिया है।
Manchester Test में नहीं मिला मौका, अब काउंटी से भी बाहर

भारतीय टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में चौथे टेस्ट मैच (Manchester Test) की प्लेइंग-11 पर सभी की नजर है। लेकिन यहां पर हम इंग्लिश टीम की प्लेइंग-11 में स्थान न बना पा रहे गट एटकिंसन के बारे में बात कर रहे हैं। उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और चौथे मैच के लिए इंग्लैंड की टीम मे स्थान मिला है।
इसी बीच अब खिलाड़ी को डोमेस्टिक टीम ने भी टीम से बाहर कर दिया है। जिसके चलते अब एटकिंसन को अब क्लब की दूसरे दर्जे की टीम के लिए खेलना होगा। साथ ही वर्कलोड मैनेज करने के लिए मुख्य टीम में जगह बनानी होगी। ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गस एटकिंसन वर्तमान में कंट्री बनाम काउंटी विवाद के फंस गए हैं।
उन्हें सरे की पहली टीम के बजाय दूसरे दर्जे की टीम के लिए खेलना होगा, क्योंकि उन्हें मैनचेस्टर (Manchester Test) के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया है। वे टीम का हिस्सा थे, लेकिन फाइनल प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके। टीम में एक बदलाव जरूर हुआ, लेकिन शोएब बशीर की जगह सीधे स्पिनर लियाम डॉसन को ही चुना गया।
लॉर्ड्स के बाद अब Manchester Test में भी नहीं मिला मौका
गस एटकिंसन को लॉर्ड्स के साथ ही अब कप्तान बैन स्टोक्स ने मैनचेस्टर (Manchester Test) में भी मौका नहीं दिया है। अब वो इंग्लैंड की मैन टीम के साथ ही काउंटी टीम ने भी बाहर कर दिए गए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इंग्लैंड की टीम चाहती थी कि वो अगर चौथे टेस्ट मैच से बाहर हैं तो यॉर्कशायर के खिलाफ सरे के काउंटी चैंपियनशिप मैच के लिए स्कारबोरो जाएं।
लेकिन काउंटी टीम ने एटकिंसन को अपनी टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया। इस फैसले पर हैरानी भी जाहिर की जा रही है, इसका कारण है कि इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट से बाहर रखा गया है।
कैसा रहा है गट एटकिंसन का करियर
इंग्लिश खिलाड़ी गट एटकिंसन के करियर के बारे में बात करें, तो उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 12 टेस्ट, 11 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने टेस्ट में 55 विकेट, वनडे में 13 और टी-20 में 6 विकेट हासिल किए हैं।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप , जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, जेमी स्मिथ. लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर