टीम इंडिया में नहीं मिला मौका तो इन 2 खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया से खेलने का किया फैसला, बोर्ड से मिली हरी झंडी
Published - 08 Aug 2025, 04:03 PM

Table of Contents
Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की रोमांचक और सांसे रोक देने वाली श्रृंखला अब समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज से भारतीय टीम को कई युवा और सुपर स्टार खिलाड़ी मिले, जो भविष्य में टीम के मजबूत स्तंभ बनकर उभरने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, कई युवा खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें अभी तक टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
वहीं, इसी बीच अब दो खिलाड़ियों ने टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिलने पर दो खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया से खेलने का फैसला किया है। साथ ही इन दोनों को टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से हरी झंडी भी मिल चुकी है, जिसके बाद अब वह जल्द ही भारत के विपक्ष में खेलते नजर आएंगे। चलिए आपको बताते हैं किन दो खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया ने अपने दल में शामिल किया है।
आर्यन शर्मा और यश देशमुख को मिली जगह
भारत और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 सितंबर में 3 यूथ वनडे और दो यूथ टेस्ट मैच की श्रृंखला खेली जाएगी, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने 15 सदस्यीय दल में दो भारतीय मूल के खिलाड़ियों को भी जगह दी है जो अब भारत के खिलाफ मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
The next batch of future stars ✨
— Cricket Australia (@CricketAus) August 8, 2025
Congrats to all selected in a 15-man U19 squad ahead of an upcoming series against the India U19s in Brisbane and Mackay. pic.twitter.com/PoCa2d2Szk
बता दें कि, ये दो भारतीय खिलाड़ी धाकड़ बल्लेबाज आर्यन शर्मा और स्टार ऑलराउंडर यश देश मुख हैं, जो अब ऑस्ट्रेलियाई देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अंडर-19 स्तर पर पूरी तरह से तैयार हैं।
यहां से खेलते हैं घरेलू क्रिकेट
ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने दो भारतीय मूल के खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय दल में शामिल किया है। इनमें से एक आर्यन शर्मा हैं जो कि शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और विक्टोरिया के लिए घरेलू प्रतियोगिताएं खेलते हैं। वहीं, यश देशमुख एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर हैं जो कि न्यू साउथ वेल्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते नजर आते हैं।
यह पहला मौका है जब यश और आर्यन को ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है और अब वह वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। जबकि उनके सामने भारत की ताकतवर अंडर-19 टीम होगी, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड-19 दल के सामने गेंद और बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था।
Team India की कप्तानी करेंगे आयुष!
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। एक बार फिर जुनियर टीम चयन समिति ने भारतीय अंडर-19 टीम (Team India) की बागडोर सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को सौंपी है तो उप कप्तान के तौर पर ऑलराउंडर विहान मल्होत्रा को चुना गया है।
वहीं, वैभव सूर्यवंशी से इंग्लैंड वाले शानदार प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी। वहीं, अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करने में सफल रहती है।
21 सितंबर से होगी शुरुआत
भारतीय अंडर-19 टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के भिड़ंत यूथ एकदिवसीय श्रृंखला से शुरू होगी, जो कि 21 सितंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का दूसरा मैच 24 और तीसरा 26 सितंबर को ब्रिसेबेन में ही होगा। एकदिवसीय श्रृंखला की समाप्ति के बाद 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के ब्रिसबेन में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा फॉर डे मैच 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच मैके में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया पुरुष अंडर-19 टीम:
साइमन बज, एलेक्स टर्नर, स्टीव होगन, विल मालजचुक, यश देशमुख, टॉम होगन, आर्यन शर्मा, जॉन जेम्स, हेडन शिलर, चार्ल्स लैचमुंड, बेन गॉर्डन, विल बायरोम, केसी बार्टन, एलेक्स ली यंग, जेडन ड्रेपर। रिजर्व: जेड हॉलिक, टॉम पैडिंगटन, जूलियन ओसबोर्न।
भारत पुरुष अंडर-19 टीम:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप-कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उधव मोहन, अमन चौहान।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर