वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं रोहित शर्मा, खतरनाक प्रदर्शन के बाद भी प्लेइंग XI में नहीं दे रहे मौका
Published - 02 Nov 2023, 06:51 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) बतौर कप्तान और खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. बतौर बल्लेबाज वे टीम को तूफानी शुरुआती देते हैं जिससे लक्ष्य को हासिल करने में आसानी होती है वहीं अपनी कप्तानी से विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दे रहे हैं. वे अपने साथी खिलाड़ियों को भी खूब मौके दे रहे हैं. लेकिन टीम इंडिया स्कवॉड में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसके साथ कप्तान न्याय नहीं कर पा रहे हैं.
Rohit Sharma ने इस खिलाड़ी को रखा है प्लेइंग XI से बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/R-Ashwin-.jpg)
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में कहा जाता है कि वे हर खिलाड़ी का ध्यान रखते हैं और जरुरत के मुताबिक उसे मौका देते हैं लेकिन कप्तान टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) के साथ ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. अश्विन विश्व कप 2023 का पहला मैच खेले थे और उसमें 10 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिए थे. लेकिन इस मैच के बाद खेले गए 5 मैचों में उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली.
इस मैच में मिलना चाहिए था मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/10/ind-vs-eng.webp)
आर अश्विन (R Ashwin) के बारे में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)उन्हें उन पिचों पर पर मौका देंगे जो स्पिन गेंदबाजों की मददगार होंगी. ऐसे में उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ वाले मैच में उन्हें मौका मिलेगा. लेकिन अश्विन को निराशा मिली. वे इस मैच की प्लेइंग XI में भी शामिल नहीं किए गए. देखना होगा कि उन्हें आगे के मैचों में मौका मिलता है या नहीं.
आखिरी समय में मिली थी एंट्री
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/R-Ashwin-3.jpg)
विश्व कप 2023 के लिए चुनी गई टीम इंडिया में आर अश्विन (R Ashwin) को शामिल करने में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बड़ी भूमिका रही है. शरुआत में जिस 15 सदस्यीय दल का ऐलान हुआ था उसमें अश्विन का नाम नहीं था. अक्षर पटेल की इंजरी के बाद रोहित अश्विन को टीम में ले आए. पहले ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में शामिल किया और फिर विश्व कप की टीम में. अश्विन के लिए उनका चयन हैरानी भरा था. ये उनका आखिरी विश्व कप है. संभवत: वे विश्व कप के बाद वनडे और टी 20 से संन्यास ले लें.
ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल का करियर खत्म करने आया 20 साल का गेंदबाज, 5 मैच में 15 विकेट लेकर टीम इंडिया के लिए ठोकी दावेदारी
Tagged:
World Cup 2023 r ashwin Rohit Sharma